रिटायर्ड जिला न्यायाधीश के आगे बेनकाब हुए बिजली चोर, 19 में से 15 ने जमा की वीसीआर की रकम
केईडीएल की वीसीआर से असंतुष्ट उपभोक्ताओं ने जोनल कमेटी के सामने लगाई थी गुहार
- रिटायर्ड जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुआ वीसीआर के मामलों का निस्तारण
- बिजली चोरी की वीडियो रिकॉर्डिंग देख हुए दंग, पोल खुलते देख कबूली कारगुजारी
TISMedia@Kota बिजली चोरी के मामलों में जुर्माना राशि से किसी भी तरह से असंतुष्ट उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए गठित जोनल लेवल एसेस्मेंट रीव्यू कमेटी की ओर से शनिवार को 20 उपभोक्ताओं को सुनवाई के लिए बुलाया गया। इनमें से 19 उपभोक्ता उपस्थित हुए तथा सभी 19 उपभोक्ताओं के वीसीआर के मामलों का कमेटी की ओर से निस्तारण किया गया।
Read More: चोरी और सीनाजोरीः 2018 से नहीं भरा बिल, कनेक्शन काटने गए तो पीट डाले केईडीएल कर्मचारी
20 में से 19 मामलों का हुआ निस्तारण
गौरतलब है कि केईडीएल की ओर से भरी गई वीसीआर की राशि को लेकर कई उपभोक्ताओं के संतुष्ट नहीं होने को देखते हुए रिटायर्ड जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में इस जोनल लेवल एसेस्मेंट कमेटी का गठन किया गया है। जो हर शनिवार को ऐसे मामलों की सुनवाई करेगी। ऐसे उपभोक्ता जिनको वीसीआर की राशि को लेकर कोई भी असमंजस है, वे एसेस्मेंट रीव्यू कमेटी में मामले की सुनवाई के लिए आवेदन करते हैं। यहां रिटायर्ड न्यायाधीश की मौजूदगी में इस कमेटी में शामिल अधिकारियों पूरे मामले को देखा जाता है तथा इसके बाद उपभोक्ता को विश्वास में लेकर अपना निर्णय दिया जाता है। शनिवार को एसेस्मेंट रीव्यू कमेटी में 19 मामले सुने गए तथा सभी 19 मामलों का निस्तारण हो गया। इनमें से 15 उपभोक्ताओं ने तो वीसीआर की राशि भी जमा करा दी।