लापरवाहों का सनकीपन : लाखों रुपए देंगे पर घर में नहीं बैठेंगे

वीकेंड कर्फ्यू के उल्लंघन पर पुलिस ने दो दिन में वसूले 1.49 लाख

कोटा.लातों के भूत बातों से नहीं मानते’…, आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी। शहर में इन दिनों यह कहावत चरितार्थ हो रही है। कुछ लोग अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं, उन्हें न तो अपनी जान की परवाह और न ही घरवालों की। लेकिन, सनक की परवाह जरूर है। चाहे लाखों रुपए ही क्यों न गंवाना पड़े। दरअसल, बेलगाम हो रहे कोरोना की नकेल कसने को राज्य सरकार ने 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया हुआ है। शनिवार-रविवार को ‘वीकेंड कर्फ्यू घोषित है। जिसके तहत बाजार पूरी तरह से बंद रहता है। इसके बावजूद लोग बिना वजह बाजारों में घूम रहे हैं। कर्फ्यू की पालना में तैनात कोटा पुलिस ऐसे लापरवाहों के चालान बनाकर खबक भी सिखा रही है। इसके बावजूद लोग कर्फ्यू की पालना नहीं कर रहे। वीकेंड कफ्र्यू के दो दिन में पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों से करीब 1 लाख 49 हजार 200 रुपए का चालान वसूला है।

Read More : Good News : कोटावासियों ने तोड़ी कोरोना की कमर, 24 घंटे में 1102 मरीज हुए ठीक

लापरवाहों के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि कोरोना रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पुलिस सख्ती से पालना करवा रही है। कर्फ्यू के बावजूद बाजारों में बिना वजह घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को पुलिस ने गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले कुल 547 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 74 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला। जबकि, शनिवार को 74,700 रुपए का जुर्माना वसूला गया था। इस तरह से वीकेंड कफ्र्यू के दो दिनों में पुलिस ने 149200 रुपए का जुर्माना वसूला है।

Read More : कर्फ्यू ने रोकी कोरोना की रफ्तार, कोटा में थमा लेकिन सूबे में अब भी बेकाबू

रविवार : लापरवाहों पर 74500 का जुर्माना
शहर पुलिस ने रविवार को सामाजिक रविवार को सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 487 लोगों से 48 हजार 700 रुपए, बिना मास्क घूमने पर 46 लोगों से 23 हजार तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 14 लोगों से 2800 रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा 9 वाहनों को एमवी एक्ट में जब्त किया है और 58 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा है।

Read More : कोटा ने ली चैन की सांस, टैंकर लेकर आया 12 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन

शनिवार : 74,700 का जुर्माना
शनिवार को विकेंड कर्फ्यू के पहले दिन सामाजिक दूरी के उल्लंघन पर 489 लोगों से 48 हजार 900 रुपए, बिना मास्क घूमने पर 36 लोगों से 18 हजार तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 39 लोगों से 7 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, 14 वाहनों को एमवी एक्ट में जब्त किया और 48 वाहनों का चालान काटा गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!