बंद हुई एफसीआई की मशीनें तो बिरला ने अफसरों को फटकारा

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देशों के बाद खरीद प्रक्रिया में हुआ सुधार

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशों के बाद कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में एफसीआई, राजफेड और तिलम संघ की ओर से गेहूं खरीद की प्रक्रिया में सुधार आया है। यह एजेसियां कोटा-बूंदी क्षेत्र में अब तक 21 हजार मैट्रिक टन से अधिक की खरीद कर चुकी हैं। आने वाले दिनों में कई नए केंद्र प्रारंभ होने से खरीद क्षमता में भी इजाफा होगा।

Read More : कोटा में अब रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, धार्मिक स्थान भी रहेंगे बंद

कोटा-बूंदी क्षेत्र में गेहूं खरीद में अव्यवस्थाओं की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने गत मंगलवार को कोटा व बूंदी के जिला कलक्टर तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली थी। बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने गेहूं खरीद की 120 क्विंटल की सीलिंग को समाप्त करने के निर्देश देते हुए कहा था कि किसान जितना गेहूं लाए उतना ही खरीदा जाए। बिरला के निर्देश का असर बुधवार से ही नजर आने लगा और गेहंू खरीद की प्रक्रिया तेज हो गई। जानकारी के अनुसार कोटा में एफसीआई के 11 में से 9 केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया चल रही है। अमृतकुआं और मंडावरा केंद्र पर भी जल्द खरीद केंद्र शुरू होंगे। इसी तरह कोटा में राजफेड के 34 कांटों में से 27 पर तुलाई प्रारंभ हो चुकी है। 5 कांटों पर दर या तकनीकी वजहों से खरीद प्रारंभ नहीं हुई है, अधिकारी उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा किसानों की मांग पर 5 नए केंद्र खोलने के लिए भी लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने निर्देश दिए हैं।

Read More : कोरोना : राजस्थान के 8 जिलों में हालात खौफनाक, 24 घंटे में 12 मौत, कोटा में 210 पॉजिटिव

बूंदी में राजफेड के केद्रों पर खरीद आज से
बूंदी में एफसीआई के सभी 10 केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया चल रही है। राजफेड के 17 केंद्रों गुरुवार से तुलाई प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। दो अन्य केंद्रों की स्वीकृति भी जल्द आने की संभावना है। इसी प्रकार लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बूंदी में 20 नए केंद्र खोलने के भी निर्देश दिए थे, जिनमें से 14 की स्वीकृति आ गई है। इनकी निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही गेहूं खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

Read More : शिक्षक को पानी मांगना पड़ा भारी, नौकरी ही नहीं इज्जत भी लग गई दांव पर

वेबसाइट सिस्टम में दिक्कत, आज से मिलेंगी टोकन
गेहूं खरीद के लिए एफसीआई की ओर से 30 जून तक के टोकन जारी करने की जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने खरीद क्षमता बढ़ाते हुए नए टोकन जारी करने के निर्देष दिए थे। इसके बाद एफसीआई को बुधवार को नए टोकन जारी करने थे। लेकिन वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण यह संभव नहीं हो सका। एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खामी गुरूवार षाम तक दूर होने की संभावना है, जिसके बाद टोकन जारी कर दिए जाएंगे।

भामाशाह मंडी में खरीद क्षमता बढ़ी
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर एफसीआई ने भामाशाह मंडी स्थित केंद्र पर खरीद क्षमता को 30 हजार बोरी कर दिया है। केंद्र पर बुधवार को 26 हजार बोरी गेहूं की खरीद की गई। अधिकारियों ने कहा कि बिरला के निर्देशों पर क्षमता को आने वाले दिनों में और बढ़ाकर 50 हजार बोरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!