मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में लगी आग, एक्सपायर हो चुके उपकरण से जैसे-तैसे पाया आग पर काबू
TISMedia@कोटा. कोटा में नए मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में देर रात एक बड़ा हादसा हो सकता था। कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के बीजली के पैनल में ओवरलोड होने के कारण आग लग गई। आग लगने की वजह से कार्मिकों की सांसे फूल गई। जैसे-तैसे सीजफायर (अग्निशमन यंत्र) की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे की खबर मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को बन्द कर दिया गया। जिसके चलते वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई कुछ देर के लिए बाधित हो गई।
READ MORE: #IndiaFightCovid: 2.84 लाख मरीज हुए ठीक, अब तक 2.5 करोड़ मरीज दे चुके है कोरोना को मात
ऐसे पाया आग पर काबू
जानकारी के लिए आपको बता दें की नए अस्पताल में 120-120 सिलेंडर की क्षमता वाले दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट है। जिसके साथ ही कुछ दिन पहले 50 सिलेंडर की क्षमता वाला एक और जनरेशन प्लांट लगाया गया था। देर रात 120 सिलेंडर की क्षमता वाले जनरेशन प्लांट में ओवरलोड होने के कारण बीजली पैनल में आग लग गई। प्लांट में रखे सीजफायर की मदद से कार्मिकों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक-दो सीजफायर एक्सपायरी होने के कारण काम नहीें कर रहे थे। वे नहीं खुल रहे थे। इस बीच एक सीजफायर को कार्मिकों ने जैसे-तैसे खोलकर आग पर काबू पाया।
READ MORE: #Vaccination: जून के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा अपोलो अस्पताल में Sputnik-V का टीकाकरण
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक बता दें कि तीनों प्लांट के पैनल अलग-अलग दे रखे है। इसके साथ ही तीनों प्लांट में अलग-अलग कैबल लगाई गई है। शॉर्ट सर्किट का कारण मेन स्विच के गर्म होने से स्पार्किंग होना बताया जा रहा है। फिलहाल सावधानी के लिए एक प्लांट को बन्द कर दिया गया है।