बड़ी उपलब्धि : कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, कोविड केयर सेंटर में मिलेगी 250 बेड की सुविधा

कोटा. कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में समाजसेवी संगठनों एवं भामाशाहों को मैदान में उतरना होगा। संक्रमितों को समय पर अच्छा इलाज मिले और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हमसभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। यह बात जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बुधवार को टैगोर सभागार में आयोजित भामाशाह एवं प्रबुद्धजनों की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि भामाशाह एवं स्थानीय नर्सिंग होम संचालकों का भी सहयोग लेकर संसाधनों में विस्तार की जरूरत है। प्रशासन संक्रमित रोगियों को अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं रेमडेसिवीर की पूर्ति के लिए प्रयास कर रहा है। वहीं, प्रशासन द्वारा कोटा यूनिवर्सिटी में 400 बेड के कोरोना केयर सेंटर के लिए तैयारी कर रखी है। इसमें भामााशाहों का सहयोग लेकर बेहतर व्यवस्था कर सामान्य रोगियों को समय पर उपचार की सुविधा दी जा सकती है।

Read More : COVID-19 : सीएम के घर पहुंचा कोरोना, राजस्थान में 120 लोगों की उखड़ी सांसें

शहरवासी रहे सतर्क
पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि संसाधनों का उपयोग कर दवाओं की समय पर उपलब्धता एवं चिकित्सीय परामर्श से संक्रमित रोगियों को घर पर रहने के दौरान प्रोटोकॉल की पालना कराई जाए। उन्होंने बाजारों में कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ शहरवासियों को सतर्क रहने के लिए जागरूक करने में नागरिक संगठनों की भूमिका बताई।

Read More : कोरोना कहर के बीच कोविन एप की भी टूटी सांसें, रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही बंद हुई एप

भामाशाहों के सहयोग से बेहतर होगी व्यवस्थाएं
प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि कोरोना केयर सेंटर में ऑक्सीजन के कन्सटेंटर, विद्युत सप्लाई एवं दवाओं, चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता चिकित्सा विभाग द्वारा की जाएगी। नागरिक संगठन एवं भामाशाह अन्य व्यवस्थाओं के सहयोग के लिए आगे आए तो व्यवस्थाएं बेहतर हो सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि कम गंभीर रोगियों को केयर सेन्टर पर रखकर उपचार की सुविधा देने से संक्रमित रोगी जल्दी स्वस्थ होंगे।

बैठक में यह रहे मौजूद
एडीएम सिटी आरडी मीणा, सिलिंग सत्यनारायण आमेठा, सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्रसिंह तंवर, एलन कोचिंग संस्थान के नवीन माहेश्वरी, मोशन कोचिंग संस्थान के नीतिन विजय, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति तिवारी, पटेल पम्प डीलर्स एसोशिएसन के तरूमित सिंह बेदी, अध्यक्ष बिल्डर्स एसोसिएशन राजवंशी मौजूद रहे।

Read More : राजस्थान में तबाही की साजिश नाकाम, पुलिस ने पकड़ी हथियारों की खेप

एलन वेलफेयर सोसायटी करेगी संभाल
कोटा यूनिवर्सिटी में शुरू किए जाने वाले कोविड केयर सेंटर में जनरेटर, गाइडर, भोजन, आवागमन, साफ सफाई, व्यवस्था, एलन वेलफेयर सोसायटी द्वारा की जाएगी। 150 बेड, दवाओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। मेडिकल कॉलेज द्वारा 100 बेड, ऑक्सीजन कन्सटेंटर एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान की जाएगी।

कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू
भीमपुरा औधोगिक क्षेत्र में 125 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को शुभारम्भ हुआ। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ की उपस्थिति में आकाश गैस इंद्रास्ट्रीज में प्लांट शुरू हुआ। अब 125 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन होगा। जिससे कोविड अस्पतालों में अब मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने अधिकारियों के साथ प्लांट का निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!