बेशर्मी की हदें पारः पुलिस की सख्ती और मौत के तांड़व के बावजूद सड़कों पर टहल रहे लोग, दुकानदार भी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
पुलिस ने पूरे शहर में रोड मार्च निकाल लोगों को किया जागरूक
कोटा. कोरोना जिले में जहां कहर बरपा रहा है। संक्रमण दर के साथ मौत की रफ्तार से अस्पताल हांफ गए हैं। चिकित्सा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है। सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल, कहीं भी न तो मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड है और न ही ऑक्सीजन। हालात हर दिन डरावने होते जा रहे हैं। इसके बावजूद शहरवासी गाइड लाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। उन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही अपने परिवार की। जनअनुशासन पखवाड़े के रूप में लगे कफ्र्यू के बावजूद लोग सूने बाजारों में दिनभर बेवजह भटकते नजर आ रहे हैं। कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए कोटा पुलिस भी मुस्तैदी से डटी है और लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। वहीं, पुलिस ने रोड मार्च निकाल शहरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
Read More : COVID-19 : सीएम के घर पहुंचा कोरोना, राजस्थान में 120 लोगों की उखड़ी सांसें
643 लोगों से वसूला 85600 का जुर्माना
शहर एसपी विकास पाठक ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार को 643 लापरवाहों पर कार्रवाई कर 85 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला। सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 577 व्यक्तियों से 57 हजार 700, बिना मास्क पहने घूमते पाए जाने पर 49 लोगों से 24 हजार 500 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 17 लापरवाहा लोगों से 3400 रुपए जुर्माना वसूला।
Read More : बड़ी उपलब्धि : कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, कोविड केयर सेंटर में मिलेगी 250 बेड की सुविधा
5 दुकानें सीज
कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने व बिना अनुमति दुकान खोलने पर पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सीज किया है। इनमें गुमानपुरा में सेवन आर्ट टेलर की दुकान, कैथूनीपोल क्षेत्र में कोटा कलेक्शन, रमेश किराना स्टोर, कैलाश रेडियो एवं रामपुरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री मार्केट स्थित दुकान रवि ट्रेड्र्स को सीज किया है। साथ ही बिना किसी अनुमति दुकान खोल महिलाओं को सामान देने तथा पुलिस के पहुंचने पर महिलाओं को दुकान में बंद कर भागने पर रवि ट्रेडर्स के मालिक माघवदास एवं नौकर कमलेश के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Read More : कोरोना कहर के बीच कोविन एप की भी टूटी सांसें, रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही बंद हुई एप
पुलिस ने मार्च निकाल शहरवासियों को किया जागरूक
कोरोना के प्रति लोगों का जागरूक करने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में रोड मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस जवानों ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय व वीकेन्ड कफ्र्यू की पालना के लिए लोगों की समझाइश की। रोड मार्च बुधवार शाम 6.15 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर बंजरग नगर, कोटडी चौराहा, एरोड्रम चौराहा, विज्ञान नगर, नूरी जामा मस्जिद चौराहा, आईएल चौराहा, इन्द्रा विहार, तलवंडी, घटोत्कच्छ चौराहा, संतोषी नगर चौराहा, तीन बत्ती सर्किल, बसन्त विहार, दादाबाडी छोटा चौराहा, दादाबाडी बड़ा चौराहा, सीएडी सर्किल, शक्ति नगर, किशोरपुरा बाजार, एलिवेटेड रोड, गढ पैलेस, कैथूनीपोल, मकबरा, सब्जीमण्डी, रामपुरा, लाडपुरा, लाडपुरा गेट, स्वामी विवेकानन्द सर्किल नयापुरा, नयापुरा, अदालत चौराहा, सिविल लाइन होते हुए रात 7.45 बजे जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुआ। रोड मार्च में शहर एसपी विकास पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित सभी डीएसपी व थानाधिकारी मौजूद रहे।