तेज रफ्तार पावर बाइक ने मारी कार को टक्कर, 20 फीट उछल कर गीरा बाइक चालक
TISMedia@कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक तेज रफ्तार पावर बाइक ने कार के टक्कर मार दी। हादसा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रात के करीब 9 बजे हुआ। तेज रफ्तार पावर बाइक ने सड़क के किनारे खड़ी कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक और बाइक चालक करीब 18-20 फीट उछलकर नीचे गिरा। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना से घायल हुए बाइक चालक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
READ MORE: #IndiaFightCovid: 2.07 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, अब तक कुल 2.65 करोड़ मरीज हुए ठीक
20 फिट उछलकर गिरा बाइक चालक
दरअसल, बुधवार रात 9 बजे करीब नयाखेड़ा निवासी राजकुमार अपनी बाइक आरजे 20 एसएस 5652 से तेज गति में हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर की तरफ से लैंडमार्क सिटी की तरफ जा रहा था। वहीं लैंडमार्क सिटी की ओर से कार आ रही थी। कार चालक कुन्हाड़ी की तरफ जा रहा था। सामने तेज रफ्तार बाइक आता देख कार चालक ने कार साइड कर दी। फिर बाइक ने इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक चालक करीब 20 फीट उछलकर नीचे गिरा। दुर्घटना में कार का पूरा बोनट और शीशा टूट गया। कार चालक को भी चोट आई।
घटनास्थल के आस पास रहने वालो ने कहा कि लॉकडाउन के चलते चौराहे पर पुलिस खड़ी है। ऐसे में पावर बाइक वाले पुलिस से बचने के लिए कुन्हाड़ी सेंट्रल बैंक के सामने से हाउसिंग बोर्ड होते हुए लैंडमार्क सिटी की तरफ जाते है। लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार में पावर बाइक निकले के कारण बच्चों को बाहर घुमाना तक बंद कर दिया है। पहले स्पीड ब्रकेर बने हुए थे। लेकिन हाल ही में बने नए रोड पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। पावर बाइक वाले तेज रफ्तार से निकते है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।