कोटा में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी का टीला ढहा, 1 मजदूर की मौत, 3 घायल
कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित स्टील ब्रिज के पास रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी की दीवार ढहने से 4 मजदूर दब गए। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 मजूदरों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस, यूआईटी व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
Read More : Kota : कर्फ्यू में धरना : पानी की बूंद-बूंद को तरसी 65 हजार की आबादी
जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रेक के पास 80 फीट रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। पटरी के नीचे अंडरपास में 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे। तभी, अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें 4 मजदूर दब गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। तुरंत रेस्क्यू कर मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया गया। हादसे में संजय गांधी नगर निवासी वसीम (33) की मौत हो गई। जबकि सद्दाम, सुलेमान समेत 3 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पर पुलिस जाब्ता, रेलवे व यूआईटी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटवाया।
Read More : पुलिस हिरासत से भागे 5 खूंखार कैदी, सभी अपराधी कोरोना पॉजिटिव
मजदूरों में आक्रोश
घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूर आक्रोशित हो गए। उन्होंने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। मजदूरों का कहना था कि अंडर निर्माण के दौरान जमीन की खुदाई से निकली मिट्टी से आसपास टीले बने गए। जिससे हादसे की आशंका लगी रहती थी। अधिकारियों से दीवार ढहाकर मिट्टी हटवाने को कहा था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया। वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई आसिफ ने रेलवे अधिकारी के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत दी है।