संकट मोचनः कोरोना के कहर से राजस्थान को बचाने एक मंच पर आए भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज

कोरोना कहर के बीच लोगों की परेशानियों ने खत्म की सियासी दूरियां

कोटा. कोरोना के कहर ने मंगलवार को राजस्थान की सियासी दूरियां खत्म कर डाली। कोरोना के कहर से जूझ रही राजस्थान की जनता को बचाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज एक मंच पर आ गए। न सिर्फ ऑक्सीजन बल्कि रेमडेसिविर जैसी जीवन रक्षक दवाओं की आबाध आपूर्ति के लिए इस मंच पर आम सहमति बनी।

राजस्थान के दमघोटू सियासी गलियारे ने मंगलवार को नई प्राणवायु का प्रवाह हुआ। कोरोना के कहर से सूबे की जनता को बचाने के लिए दोनों ही राजनीतिक दलों के दिग्गज मंगलवार को दिल्ली में एक साथ दिखाई दिए। दरअसल, राजस्थान के बेकाबू होते हालात को संभालने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे के तीन दिग्गज मंत्रियों ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और यूडीएच मंत्री शांतिधारीवाल को दिल्ली दरबार में गुहार लगाने के लिए भेजा था।

यह भी पढ़ेंः अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाएं न मिलें तो करें इन नंबरों पर फोन… 

एक साथ आए बिड़ला-धारीवाल
ऑक्सीजन और दवाओं की संजीवनी लेने दिल्ली गए राजस्थान के तीनों कैबिनेट मंत्रियों ने सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास पर मुलाकात की। सालों बाद यह पहला मौका था जब कोटा के दो सियासी दिग्गज लोगों को बचाने के लिए एक मंच पर दिखाई पड़े। मुलाकात के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंत्री समूह को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में राजस्थान के लोगों के लिए ऑक्सीजन और दवाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ने ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम करने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और ऑक्सीजन ट्रेन के लिए रेल मंत्री पियूष गोयल से भी फोन पर वार्ता की। सूत्रों के मुताबिक  बिरला की कोशिशों के बाद पांच टैंकर जल्द से जल्द राजस्थान पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त खेप जल्द राजस्थान पहुंचने के संकेत मिले

यह भी पढ़ेंः सांसों पर सियासतः केंद्रीय मंत्री बोले हमने 80 नहीं 260 टन दी है ऑक्सीजन 

मंडाविया से भी मिले मंत्री
लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद गहलोत सरकार के तीनों मंत्री केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया से भी मिलने पहुंचे। मंत्रियों ने मंडाविया से राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उपचार के लिए तत्काल रेमडेसिविर एवं टोसिलिजुमेब सहित अन्य दवाओं और ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने का आग्रह किया। जिसके बाद मंडाविया ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दवाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना का कोहराम 25 जिलों में 121 लोगों की मौत 

इनसे भी होगी मुलाकात
राजस्थान का मंत्री समूह दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और डॉ. हर्षवर्धन के साथ साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से भी मुलाकात कर राजस्थान के लिए चिकित्सीय सहायता मांगेगा। तीनों मंत्रियों के साथ एसीएस सुधांश पंत भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!