हत्या या आत्महत्या : 4 दिन से लापता युवक की नाले के ऊपर फंदे से लटकी मिली लाश

पेड़ से शव उतारने में पुलिस को लगे 3 घंटे

कोटा. नयापुरा इलाके में 4 दिन से लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव ब्रजराज कॉलोनी के नाले से सटे पेड़ पर रस्सी से लटका मिला। हैरानी की बात यह है, शव ऐसी जगह लटका हुआ था, जहां ठहरने यानी खड़े रहने तक की जगह नहीं थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भगवान दास की किसी ने हत्या कर शव यहां लाकर लटकाया हो। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हालात देख चौंक गई। शव तक पहुंचने तक का रास्ता नहीं था। पुलिस भी नाले में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। इसके बाद एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी से कार्मिक बुलाए गए। लेकिन, उन्होंने भी नाले में उतरने से इंकार कर दिया। बाद में मामले की गंभीरता देखते हुए उन्होंने नाले में उतरकर शव को उतारा।

Read More : कोरोना का महाविस्फोट : राजस्थान में 12 की मौत, कोटा में मिले 439 नए पॉजिटिव

एमबीएस पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश ने बताया कि ब्रजराज कॉलोनी के पास नाले से सटे पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो हालात चौंकाने वाले थे। शव ऐसी जगह लटका था जहां खड़े रहने तक की जगह नहीं है। शव पर कीड़े पड़ गए थे। लाश करीब 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है। शव को उतारने में ही 3 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। हालातों को देख हत्या की आशंका लग रही है। यह हत्या है या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने धारा 174 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : कोटा की सभी सीमाएं सील, चेकपोस्टों पर शिक्षकों को किया तैनात

सवाल जो कर रहे हत्या की ओर इशारा

जिस जगह युवक का शव पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ था। वहां खड़े रहने तक की जगह नहीं है।? मृतक के पैर भी नाले के पानी को छू रहे हैं? पेड़ छोटा है और इतना मजबूत नहीं है ? फांसी लगाने के दौरान झटका लगने पेड़ का तना टूट सकता था? मृतक के गले में बंधी रस्सी भी ज्यादा मोटी नहीं है? जिस स्थान पर शव लटका था वहां ऊपर के हिस्से में बोरी व कपड़े पड़े हुए थे? ऐसे स्थिति में युवक इस जगह पर आत्महत्या के लिए फंदे से कैसे लटका? ऐसे तमाम सवाल है, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि भगवान दास की किसी ने दूसरी जगह हत्या की हो और शव यहां लाकर लटका दिया हो और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की हो। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी मुकेश ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।

Read More : मरने नहीं देंगे तुम्हें : चंबल में कूद रहे लोग, पुलिस दांव पर लगा रही अपनी जान

मृतक प्राइवेट अस्पताल में था सफाईकर्मी
मृतक के बड़े भाई रामदयाल ने बताया कि भगवान दास प्राइवेट अस्पताल में सफाईकर्मी था। उसके परिवार में पत्नी व एक बेटा है। अक्सर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद था। इस कारण उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले बेटे को लेकर मायके चली गई। इसके बाद भगवान दास मेरे साथ रहता था। वह करीब 4 दिन से लापता था। रामदयाल ने पुलिस को हत्या की शिकायत दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!