महादेव के दर्शन कर घर लौट रहे परिवार की कार टैंकर में घुसी, 1 की मौत, 4 गंभीर घायल
बूंदी. केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर तारकोल से भरा टैंकर से कार टकरा गई। कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे, जो कमलेश्वर महादेव के दर्शन कर घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवाल सभी लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : हत्या या आत्महत्या : 4 दिन से लापता युवक की नाले के ऊपर फंदे से लटकी मिली लाश
केशवरायपाटन थाने के सीआई लखनलाल मीणा ने बताया कि कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र के उंडवा गांव निवासी दौलतराम अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ कार से कमलेश्वर महादेव के दर्शन करने बूंदी आए थे। जहां से देर शाम कोटा-दौसा हाइवे से होते हुए घर लौट रहे थे। हाइवे पर आगे चल रहे टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रही कार टैंकर में घुस गई। टैंकर से टकराने से कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने टैंकर चालक को पकड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एमबीएस अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान दौलतराम की मौत हो गई।
Read More : एसीबी ने उपभोक्ता दवा भंडार पर मारा छापा, फार्मासिस्ट को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
ये हैं घायल
हादसे में विष्णु (21) पुत्र बद्रीलाल धाकड़, मनोज (25) पुत्र दौलतराम, कन्हैयालाल (23) पुत्र बजरंगलाल, रामी बाई (60) पत्नी मदनलाल घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सीआई मीणा ने बताया कि टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।