सरकार टेंडर ही करती रह गई, कोटा के समाजसेवियों ने मेडिकल कॉलेज में लगा दिया ऑक्सीजन प्लांट

जिला कलक्टर एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मंगलवार को शुरू किया नया प्लांट

  • समाजसेवी यश मालवीय के प्रयासों से टीम श्वास संस्था ने स्थापित किया है प्लांट 

कोटा. कोरोना काल में एक एक सांस के लिए हाहाकार मचा है, लेकिन सरकार नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अभी भी टेंडर प्रक्रिया में उलझी हुई है। वहीं दूसरी ओर बिना किसी शोर शराबे के कोटा के समाज सेवियों ने न्यू मेडिकल कॉलेज में नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित भी कर डाला। इस प्लांट के जरिए न्यू मेडिकल कॉलेज के 40 बेड पर ऑक्सीजन की डायरेक्ट सप्लाई हो सकेगी।

कोरोना काल में ऑक्सीजन की बढती मांग को  देखते हुए सभी स्तरों से किये जा रहे प्रयास सफलता की ओर बढते जा रहे है। मंगलवार को कोटा मेडिकल कॉलेज के लिए अच्छी खबर लेकर आया, जब 40 बैड के लिए निरंतर ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए नए ऑक्सीजन प्लांट ने काम शुरू कर दिया। मेडिकल कॉलेज में टीम श्वास की ओर से इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। प्लांट स्थापित होने के बाद मंगलवार को जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील और समाजसेवी यश मालवीय ने इसका उदघाटन किया।

यह भी पढ़ेंः एंबुलेंस “लूट” कांडः निगम और परिवहन विभाग के दो अधिकारी निलंबित, संविदाकर्मी की सेवाएं समाप्त

बढ़ जाएंगे 40 ऑक्सीजन बेड 
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील ने बताया कि टीम श्वास 400 आईआईटीयंस का एक ग्रुप है जो ऑक्सीजन प्लांट स्थापना करना चाहता था। इसकी जानकारी समाजसेवी यश मालवीय को मिली तो उन्होंने कोटा में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए न्यू मेडिकल कॉलेज में प्लांट स्थापित करवाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस आक्सीजन प्लांट से कोविड अस्पताल के 40 बैड पर लगातार आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। टीम श्वास द्वारा इस प्लांट को लगाने के बाद मेडिकल कॉलेज से किये गये एग्रीमेट के आधार पर 1 रूपये सालाना शुल्क लिया जायेगा। इसकी मरम्मत और जनरेशन का खर्चा मेडिकल कॉलेज वहन करेगा।

यह भी पढ़ेंः 42 दिन बाद देश में नए पॉजिटिव का आंकड़ा 2 लाख के नीचे, 3.26 लाख मरीज हुए ठीक

सभी के प्रयासों से जीतेगे कोरोना की जंग
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की जंग को सभी नागरिकों की जागरूकता, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से ही जीतेगे। उन्होंने टीम श्वास से जुड़े सभी 400 आईआईटीयंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आक्सीजन की आपूर्ति से निश्चित रूप से कोविड संक्रमित रोगियों को इलाज में मदद मिलेगी तथा अन्य संस्थाऐं भी इससे प्रेरित होंगी। उन्होंने श्वास टीम से सदस्यों से संपर्क कर कोटा में प्लांट स्थापना के लिए तैयार करने के लिए किये गये प्रयासों में समाज सेवी यश मालवीय की प्रंशसा करते हुए कहा कि जागरूक नागरिकों के शहर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती। टीम श्वास की ओर से प्लांट के तकनीशियन चेतन कुमार व गिर्राज ने प्लांट के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!