बजरी से भरा ट्रेलर खाई में गिरा और ट्रक हवा में झूला, 5 घंटे अटकी रही ड्राइवर-कंडेक्टर की सांसें
कोटा. दरा स्टेशन स्थित मुकंदरा के जंगल में सोमवार तड़के बजरी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान कैबिन में बैठे ड्राइवर व कंडेक्टर के पैर सीट व स्टेरिंग के बीच फंस गए। हादसे के दौरान ट्रेलर के पीछे आ रहा ट्रक भी अनकंट्रोल होकर खाई में झूल गया। उसका आधा हिस्सा खाई की ओर हवा में और आधा हिस्सा जमीन पर था। ट्रक ड्राइवर के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोड़क पुलिस को सूचना दी।
Read More : IndiaFightCovid: 3.78 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, 2.81 लाख मिले नए पॉजिटिव
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जेसीबी बुलवाकर पहले खाई में झूल रहे ट्रक को जेसीबी की सहायता से पीछे खींच एक तरफ किया। इसके बाद खाई में पलटे ट्रेलर में फंसे ड्राइवर व कंडेक्टर को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर ड्राइवर व कंडेक्टर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरी से भरा ट्रेलर कोटा की ओर से झालावाड़ की ओर जा रहा था। इस दौरान सुबह 6 बजे चालक को झपकी आ गई और ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर जा गिरा। इस दौरान ड्राइवर व कंडेक्टर भी ट्रेलर में फंसे रहे। दोनों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना कर तत्काल रेस्क्यू में जुट गए।
Read More : Benefits Of Tomato Juice: कैंसर और डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है ये जूस
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 2 जेसीबी मौके पर बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्राइवर व कंडेक्टर को बाहर निकाल में सफलता नहीं मिली। इसके बाद दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने हाथों से बजरी खाली कर बड़ी क्रेन बुलाई। के्रन के आने के 2 घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इस तरह 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे ड्राइवर व कंडेक्टर को सकुशल बाहर निकाला जा सका।