मंत्री का मंत्र : इसे फॉलो करोगे तो छू भी नहीं पाएगा कोरोना
यूडीएच मंत्री धारीवाल ने इलाज, वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
– धारीवाल ने जनता से गाइड लाइन की पालना का किया आह्वान
कोटा. कोटा में बेलगाम हो रहे कोरोना की नकेल कसने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल में माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को वैक्सीनेशन, कोरोना रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के प्रयासों का दायरा बढ़ाने को कहा है। जिम्मेदार अधिकारी सरकार की गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाएं।
घबराने की जरूरत नहीं, गाइड लाइन का करो पालन
मंत्री धारीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसे रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना बेहद जरूरी है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। मुंह पर मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन करें। जब शत-प्रतिशत गाइड लाइन की पालना होगी तो कोरोना छू भी नहीं सकेगा। कोरोना को लेकर गहलोत सरकार अतिसंवेदनशील है। मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
Read More : COVID-19: कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, बड़ी मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया
नहीं होने देंगे संसाधनों की कमी
मंत्री धारीवाल ने अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य , सीएमएचओ व जिला कलक्टर से बात की और व्यवस्थाओं में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी महसूस हो रही हो तो तुरंत बताएं, ताकि संसाधन उपलब्ध करवाए जा सके। वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने अस्पताल में वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Read More : कोरोना का कहर, 10 लाख के पार पहुंचे एक्टिव केस
वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार से उम्मीद
धारीवाल ने जनता को आश्वस्त किया है कि कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे। वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार से मांग की गई है। जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना गंभीरता से करने की अपील की है।