बेखौफ बदमाश: सीसीटीवी में कैद हुई दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात, निशाना चूकने से बाल बाल बचा व्यापारी
TISMedia@कोटा. जिले में दिन ब दिन वारदातें बढ़ती जा रही है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि बेखौफ होकर दिन दहाड़े वारदातों को आंजाम दे रहे है। ताजा मामला शहर के छावनी स्थित सब्जी मंडी इलाके का सामने आया है। जहां आज सुबह दिन दहाड़े बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। निशाना चुकने से व्यापारी बाल बाल बच गया। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर जब तक गुमानपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की पूरी घटना कैद हो गई।
READ MORE: दिन दहाड़े चोरी: सड़क पर खड़े गैस एजेंसी के ऑटो से खाली सिलेंडर चुरा ले गया स्कूटी सवार बदमाश
नाम पुकारा, बाहर आए तो चला दी गोलियां
जानकारी के मुताबिक बता दें कि वल्लभबाडी निवासी कैलाश मीणा छावनी सब्जी मंडी में व्यापार करते है। सुबह 11 बजे के कारीब 2 बाइक पर 6 बदमाश सवार होकर आए। जिन में से तीन बदमाश दूर खड़े रहे और तीन बदमाश कैलाश की दुकान के सामने आकर चिल्लाने लगे। तीनों बदमाश कैलाश मीणा का नाम पुकारने लगे। जब कैलाश बाहर आए तो एक बदमाश ने बाइक से उतर कर 5 फायर चलाए। जिसमें कैलाश मीणा बाल बाल बच गए। फायरिंग के बाद सभी 6 बदमाश फरार हो गए।
अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी
कैलाश मीणा ने जानकारी दी कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या किसी तरह की लड़ाई नहीं है। कैलाश के मुताबिक वह हमलावर बदमाशों मे से किसी को नहीं पहचानते। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। फिलहाल फायरिंग के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं हासिल हुई है। पुलिस जांच कर रही है।