मौत बनकर टूट रहा कोरोना, फिर भी सुधरने को तैयार नहीं लापरवाह, पुलिस ने ठोका 78800 का जुर्माना
कोटा. कोरोना संक्रमण शहर में कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में बुरे हाल हैं। न ऑक्सीजन है और न ही बेड उपलब्ध हैं। वहीं, कोविड अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती तक नहीं किया जा रहा। संक्रमण दर की बढ़ती रफ्तार से शहर के सभी हॉस्पिटल हांफ चुके हैं। चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे भयावह हालात में मरीजों का भगवान ही मालिक है। इसके बावजूद लोग हालत की गंभीरता नहीं समझ रहे। कफ्र्यू के बीच बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। गाइड लाइन की पालना में पुलिस रोजाना ऐसे लापरवाहों के चालान काट रही है इसके बावजूद लोग अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार नहीं है।
Read More : कोटा की सीमाएं सील : हाइवे पर पुलिस ने रोके निजी वाहन, जमकर काटे चालान
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि कोरोना रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पुलिस सख्ती से पालना करवा रही है। बाजारों में बिना वजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सेामवार को पुलिस ने गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले कुल 603 लोगों के 78 हजार 800 रुपए का चालान काटा है। जिसमें सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 538 लोगों से 53 हजार 800 रुपए, बिना मास्क घूमने पर 40 लोगों से 20 हजार तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 25 लोगों से 5000 रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा 75 वाहनों को एमवी एक्ट में जब्त किया है जबकि, 408 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा है।