शादियों में कोरोना को दावत, प्रशासन ने ठोका लाखों का जुर्माना

कहीं बिना अनुमति तो कहीं 100 से ज्यादा थे मेहमान

कोटा. शिक्षा नगरी सहित प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोराना कोहराम मचा रहा है। जितनी रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है उतनी ही रफ्तार से मौत बेलगाम हो रही है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से प्रदेश में 164 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि, 18231 नए पॉजिटिव केस आए थे। इसके बावजूद लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। शादियों में निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाए जा रहे हैं। जबकि, शादियों को लेकर सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत गाइड लाइन जारी की हुई है, जिसके तहत शादियों में 31 मेहमानों की ही स्वीकृति है। इसके बावजूद गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में शुक्रवार को तीन जगह शादी समारोह था, जहां 100 से ज्यादा मेहमान दावत उड़ा रहे थे। प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हा व दुल्हन के पिता पर लाखों का जुर्माना किया।

Read More : NDRF ने भी जब डाल दिए हथियार तब ‘जुगाडू बॉस’ ने दिखाया चमत्कार, बचाई मासूम की जान

पहला मामला लखारिया गांव का है। यहां दयाराम धाकड़ के पुत्र शिवराज धाकड़ का विवाह था। एसडीएम को सूचना मिली थी कि लखारिया गांव में बिना प्रशासन की अनुमति के विवाह हो रहा है, जिसमें गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए निर्धारित 31 की जगह 80 से ज्यादा मेहमान मौजूद हैं। इस पर एसडीएम बालकृष्ण तिवारी ने तहसीलदार भारत सिंह को सत्यापन के लिए मौके पर भेजा। विवाह स्थल पर पहुंचे तो मेहमानों की संख्या देख तहसीलदार भी चौंक गए। यहां 90 से 100 के बीच मेहमान बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के मौजूद थे। कई लोग दावत उड़ा रहे थे। इस पर तहसीलदार ने दूल्हे शिवराज धाकड़ के पिता दयाराम धाकड़ पर सरकार की गाइड लाइन अवेहलना करने पर 1 लाख रुपए व बिना स्वीकृति के शादी समारोह करने पर 5 हजार का जुर्माना वसूला।

Read More : राजस्थान : कोरोना से 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 18231 नए पॉजिटिव

दूसरा मामला मियांखेड़ी का है। यहां बंशीलाल मीणा के बेटा-बेटी की शादी थी। जहां करीब 100 मेहमानों ने शादी में शिरकत की। सत्यापन के लिए तहसीलदार विवाह स्थल पर पहुंचे, जहां शिकायत सही पाए जाने पर बंशीलाल के खिलाफ गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।
तीसरा मामला अमरपुरा गांव का है। यहां बालचंद्र मेघवाल की दो पुत्रियों का विवाह था। जिसमें मेहमानों की संख्या गाइड लाइन के अनुरूप 31 थी लेकिन विवाह समारोह आयोजन करने की स्वीकृति नहीं ली गई थी। ऐसे में प्रशासन ने बालचंद्र मेघवाल पर 5 हजार का जुर्माना किया। कार्रवाई में कानूनगो रामचन्द्र शृंगी, रीडर आनंद, पटवारी महेंद्रसिंह हाड़ा सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!