कोटा में करोनो विस्फोट : एक ही दिन में मिले 79 पॉजिटिव, सोगरिया बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन
संक्रमितों में सबसे ज्यादा घरेलू महिलाएं
कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से कहर बरपाने लगा है। 4 दिन में ही शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 221 हो गई है।सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि शहर में सोमवार को एक ही दिन में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या घरेलू महिलाओं की है। विभिन्न इलाकों से 27 महिलाएं पॉजिटिव मिली हैं। जबकि,13 युवक, 9 व्यापारी, स्टेशन और नयापुरा क्षेत्र में सात लोगों के साथ साथ निजी लैब की जांचों में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संबंधित क्षेत्रों में सैम्पलिंग की जा रही है। लोगों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का आग्रह किया जा रहा है।
Read More : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, निजी सहायक जीवन धर जैन और दो कंप्यूटर ऑपरेटर हुए कोरोना पॉजिटिव
सोगरिया इलाके में जीरो मोबिलिटी
अकेले सोगरिया क्षेत्र में 9 लोग संक्रमित मिले। इस पर चिकित्सा विभाग ने रणजीत कॉलोनी व गुरुद्वारे के पास मिनी कंटेनटमेंट जोन घोषित कर 100 मीटर के दायरे में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सरकार की नई लाइडलाइन के अनुसार सोगरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर सोमवार सुबह जीरो मोबिलिटी घोषित किया है। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 हो गई। जिसके बाद और भी ज्यादा अहतियात बरते जा रहे हैं।
Read More : COVID-19 Update: लोकसभा अध्यक्ष की हालत में सुधार, निजी सचिवालय हुआ बंद
कोरोना बढऩे का यह प्रमुख कारण
शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढऩे का प्रमुख कारण यह भी है कि लोग सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। न तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेसिंग की पालना कर रहे हैं। जिसके चलते इस बार संक्रमण तेजी से फैल रहा है।