एसीबी का डबल धमाका : कोटा में घूसखोर सरपंच और दलाल को दबोचा, ASI फरार

TISMedia@Kota. कोटा एसीबी ने मंगलवार को इटावा कस्बे के एक ही गांव में ट्रैप की दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है। पहली कार्रवाई में गैंता ग्राम पंचायत सरपंच को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई में इटावा थाने के एएसआई के लिए 40 हजार की घूस लेते दलाल को दबोचा है। यह राशि परिवादी से अग्रिम जमानत के लिए 15 दिन की मोहल्लत देने की एवज में ली जा रही थी। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी एएसआई मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Read More : कोटा में नोटों की गड्डियों के बाद अब मिली चांदी की सिल्लियां

यूं हत्थे चढ़ा सरपंच

एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि इटावा के गैंता गांव निवासी परिवादी विपिन कुमार योगी ने 7 मार्च को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि मेरी दादी रूपकला देवी के नाम गांव में कृषि भूमि है। जिसमें से 7 बीघा जमीन गत वर्ष जुलाई में इटावा के अशोक कुमार पारेता को बेच दी थी। जमीन बेचान का इंतकाल खुलवाने के लिए सरपंच भवानी सिंह से मिला तो उन्होंने इस काम की एवज में 2 लाख 11 हजार रुपए मांगे। इस पर मैंने 61 हजार रुपए उन्हें दे दिए। इसके बाद सरपंच ने 1.50 लाख रुपए फिर मांगे, जो मैंने नहीं दिए। इसी बीच दादी की भी मृत्यु हो गई। ऐसे में जमीन का इंतकाल खुलवाने के लिए दादी का मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। इसके लिए फिर से सरपंच भवानी सिंह से मिला तो उन्होंने पहले के 1.50 लाख और मृत्यु प्रमाण पत्र व जमीन का इंतकाल खोलने के लिए 1 लाख रुपए सहित कुल 2.50 रुपए मांगे।

Read More : गैंगरेप : नाबालिग को दरिंदों के हवाले करने वाली ‘लड़की’ गिरफ्तार

इस पर एसीबी ने मंगलवार को शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें मामला सही पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई के लिए जाल बिछाया।
परिवादी के घर पर आरोपी सरपंच ने 2.50 लाख रुपए के 2 चेक और 1 हजार रुपए रिश्वत ली। परिवादी का इशारा पाते ही एसीबी ने धावा बोल आरोपी सरपंच भवानी सिंह को गिरफ्तार कर ढाई लाख के दो चेक और एक हजार रुपए बरामद किए। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Read More : बजरी माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई : 9 को दबोचा, 27 वाहन जब्त

एएसआई भागा, दलाल पकड़ा गया
एएसपी चंद्रशील ने बताया कि परिवादी विपिन ने इटावा थाने के एएसआई के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि मेरे और चाचा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है, जिसका अनुसंधान अधिकारी एएसआई रणवीर सिंह है। उसने मामला रफा-दफा करने की एवज में 3 लाख रुपए मांगे थे, जो नहीं देने पर मुझे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। जमानत पर बाहर आने के बाद अग्रिम जमानत के लिए 15 दिन का समय देेने के लिए एएसआई रणवीर व थानाधिकारी से मिला। उन्होंने दलाल राम ङ्क्षसह को 40 हजार रुपए देने को कहा। शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें एएसआई रणवीर के गैंगस्टर शिवराज सिंह व गड्डू गावड़ी से घनिष्ठ संबंध होने की बात सामने आई। इस पर ट्रैप कार्रवाई की गई। दलाल राम सिंह परिवादी के गैंता स्थित घर पहुंंचा। जहां उसने परिवादी से 40 हजार रुपए लिए। इसी दौरान एसीबी ने छापा मार दलाल रामसिंह को दबोच रिश्वत राशि बरामद की। ट्रैप कार्रवाई की भनक लगते ही एएसआई मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!