कोटा में चलती ट्रेन में लगी आग, हवा से तेज दौड़ी लपटें
बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन में एसी कोच के ब्रेक अचानक जाम होने से लगी आग
TISMedia@Kota. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर बुधवार शाम 4 बजे बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुएं से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। चलती ट्रेन में आग से मुसाफिरों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। चालक दल ने ट्रेन को मोड़क स्टेशन पर रोक अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आगजनी से एक बार तो यात्रियों की सांसेें अटक गई थी। फिर, आग पर काबू पा लेने से जान में जान आई।
Read More : सजा-ए-मौत : पत्नी और तीन बच्चों का हत्यारा अब चढ़ेगा फांसी
ऐसे लगी आग
बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन में एसी कोच के ब्रेक अचानक जाम हो गए। इससे कोच के निचले हिस्से से धुआं और आग की लपटे उठने लगी, जो हवा के साथ तेजी से बढऩे लगी। चलती ट्रेन में आग देख सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए। सूचना पर चालक दल ने ट्रेन को मोड़क स्टेशन पर रोक अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया। इसके बाद ब्रेक में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन लगभग 15 मिनट खड़ी रही।
Read More : कॉलेज से बाहर निकलते ही छात्र को रोडवेज ने कुचला, सिर से गुजरा बस का पहिया
चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन
बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन रामगंजमंडी व मोड़क के बीच पहुंची ही थी कि अचानक ब्रेक जाम हो गए। इसके बाद पहियों से धुआं और आग की लपटें उठने लगी। इससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। यात्रियों ने घटना की जानकारी कोच कंडक्टर को दी। आनन-फानन में ट्रेन को मोड़क स्टेशन पर रोका गया। जहां रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की सहायता से ट्रेन के पहियों पर लगी आग पर काबू पाया। बाद में तकनीकी कर्मचारियों ने ब्रेक में आई खराबी को सही कर ट्रेन आगे के लिए रवाना की। जिस कोच के नीचे आग लगी उसके यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। समय रहते घटना की जानकारी मिलने से कोच में आग नहीं लगी। जिससे बड़ा हादसा टल गया।