छोटे गहलोत ने छोड़ी सियासी दावेदारी, बोले- नहीं लडूंगा चुनाव
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत एक दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे
वैभव कोटा नार्थ क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शिरकत करने आए हैं
TISMedia@Kota. राजस्थान में चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। भाजपा-कांग्रेस ने चुनावी मोर्चा खोल दिया है। दोनों ही दलों के लिए यह सीटें प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस इन सीटों को जीतकर सरकार की सफलता गिनाना चाहती है तो विपक्ष में बैठी भाजपा सरकार की नाकामी। हालांकि अब भी दोनों पार्टियां जीत के लिए काबिल दावेदार नहीं चुन सकी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे वैभग को उपचुनाव में उतार कर उनकी सियासी पारी की शुरुआत करवाएंगे, लेकिन वैभव ने खुद ही सियासी मैदान छोडऩे का ऐलान कर तमाम कयासों पर पानी फेर दिया है।
Murder : बुजुर्ग पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला, फिर खुद ने जहर खाकर दी जान
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे। वे, कोटा नार्थ क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शिरकत करने आए हैं। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में राजसमंद से विधानसभा उपचुनाव लडऩे की चर्चाओं को विराम देते हुए कहा कि उनका उप चुनाव लडऩे का कोई विचार नहीं है।
आरसीए स्तर के मुकाबले होंगे कोटा में
वैभव ने कोटा में अंतरराष्ट्रीय मैच कराने के सवाल पर कहा कि वो अभी स्टेडियम को देखेंगे। स्टेडियम किस स्तर का स्टेडियम है, इसकी जानकारी ली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता कि आईपीएल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कोटा में होंगे। इसके लिए बीसीसीआई अनुमति भी नहीं देती है, लेकिन ये जरूर है कि आरसीए स्तर के मुकाबले कोटा में जरूर करवाएं जाएंगे। इसके लिए स्टेडियम को भी तैयार किया जाएगा।
Read More : अस्पताल में हंगामा : सरेआम मेडिकल स्टूडेंट को मारा चांटा तो रेजीडेंटों ने स्टैंडकर्मियों को धो डाला
किसानों के प्रति अडिय़ल रुख अपना रही केंद्र सरकार
किसान आंदोलन पर वैभव गहलोत ने कहा कि करीब तीन महीने से किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। वे खेत-खलियान व घर छोड़कर सरकार से कृषि कानूनों को खारिज करने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार अन्नदाता के प्रति अडिय़ल रुख अपनाए हुए है। किसानों की राहत के लिए सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाए।
Read More : कोटा नारकोटिक्स टीम ने करोली में मारा छापा, 50 लाख की अफीम की नष्ट
कांग्रेस जीतेगी राजस्थान उपचुनाव
राजस्थान में उपचुनाव पर वैभव ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 2 साल में हर वर्ग के लिए काम किया है। कोविड-19 पर भीलवाड़ा मॉडल का देशभर में नाम हुआ है। महामारी में राजस्थान का प्रबंधन पूरे देश में चर्चा में रहा। वहीं, बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया। ऐसे में आने वाले उप चुनाव में कांगे्रस ही विजय होगी।