VIDEO : राजस्थान के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म, अब देर रात तक खुलेंगे बाजार
TISMedia@Kota. व्यापारियों के दबाव के बाद अब गहलोत सरकार ने राजस्थान के 13 प्रमुख जिलों से नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला कर लिया गया है। इस संबंध में अब गृह विभाग के औपचारिक आदेश का इंतजार है। मुख्यमंत्री गहलोत ने नाइट कफ्र्यू खत्म करने पर सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री ने खुद ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आगाह किया कि हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि फिर सख्ती करनी पड़े। कोटा में व्यापारियों ने आंदोलन तक करने की चेतावनी दे दी थी। हालांकि, जिला कलक्टर के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने 8 जनवरी को कोटा बंद का आह्वान वापस ले लिया था।
निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है।
यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े। pic.twitter.com/qou0phirhJ— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 18, 2021
Vaccination : कोरोना के खिलाफ जंग : इस बार पुरूषों को पछाड़ आधी आबादी ने निभाई पूरी भागेदारी
सोमवार को सीएम निवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने और अन्य पांबदियों पर चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला किया गया। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से जारी की जाने वाली गाइडलाइन के बाद कोटा सहित सभी 13 जिलों के कलक्टर कफ्र्यू हटाने पर आदेश जारी करेंगे। नाइट कफ्र्यू हटने के साथ ही अब देर रात तक बाजार खुल सकेंगे। इस फैसले का व्यापार संघ ने स्वागत किया है। नाइट कफ्र्यू हटाने के फैसले से कोटा के बाजारों में रौनक लौटेगी। बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। दुकानें, रेस्टोरेंट, ढाबे अब तक 7 बजे बंद करने की बाध्यता थी, जो अब हट जाएगी।
Read More : मासूमों का गुनेहगार जेल में गुजारेगा पूरी जिंदगी… तीन बच्चियों से किया था दुष्कर्म
कोटा में हो रहा था नाइट कर्फ्यू का विरोध
कोटा व्यापार महासंघ की ओर से नाइट कफ्र्यू खत्म करने को लेकर पिछले कई दिन से आंदोलन किया जा रहा था। पिछले दिनों जिला कलक्टर ने महासंघ को आश्वासन दिया था कि वे नाइट कफ्र्यू हटाने को लेकर राज्य सरकार तक उनका प्रस्ताव पहुंचाएंगे। इस आश्वासन पर व्यापार महासंघ ने 8 जनवरी का कोटा बंद का आह्वान भी वापस ले लिया था। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने नाइट कफ्र्यू हटाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल एवं जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ का आभार जताया।
Read More : एक मां ऐसी भी : चंद पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटी को 2 बार बेचा, फिर जबरन करवाई शादी
इन 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, अलवर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में रात्रि कर्फ्यू था। इसके तहत बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम सात बजे बंद करना जरूरी था। रात्रि कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लागू था।