Kota Coaching : खुशियों से चहकी शिक्षा नगरी, शुरू हुई क्लासरूम में पढ़ाई
– कोटा कोचिंगों में लौटी रौनक, सैनेटाइजेशन के बाद विद्यार्थियों को मिला प्रवेश
TISMedia@Kota. 10 माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को वो दिन आ ही गया जिसका कोटावासियों को बेसब्री से इंतजार था। कोटा की लाइफ लाइन कोचिंग संस्थानों में फिर से रौनक लौट आई। क्लासरूम शुरू होने से शिक्षा नगरी गुलजार हो गई। वहीं, कोचिंग संस्थानों की ओर से भी कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना की जा रही है। कोचिंग शुरू होने को लेकर पहले ही दिन स्टूडेंट्स में उत्साह नजर आया। सुबह क्लासेज के समय स्टूडेंट्स पहुंचे। मास्क के साथ सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया। एंट्री प्वाइंट पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रेनिंग की गई।
Read More : स्कूल-कॉलेजों में लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दोस्तों से मिलने की खुशी
अल्ट्रा वायलेट सैनेटाइजेशन की सुविधा
कोचिंगों में सैनेटाइजेशन, कैम्पस में कोविड जागरूकता के लिए पोस्टर और स्लोगन लगाए गए। क्लासेज में विद्यार्थियों की संख्या में कमी के साथ ही सैनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई। क्लासरूम में विद्यार्थियों के बैठने के लिए मार्किंग भी की गई। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विद्यार्थियों को दूर-दूर बैठाया गया। क्लासरूम में अल्ट्रा वायलट सैनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है। इसमें लगे सेंसर क्लासरूम खाली होने के साथ ही सैनेटाइजेशन शुरू कर देते हैं।
Read More : JEE Main 2021 : आवेदन की Last Date 23 जनवरी तक बढ़ाई, अब तक 8.70 लाख से ज्यादा Students ने किया Apply
31 बेड का अस्पताल भी बनाया
कोचिंग संस्थानों में पहली बार विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार की सुविधाएं भी दी गई है। किसी कोचिंग में 31 बेड का अस्पताल तो किसी ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात की है, ताकि बीमारी की स्थिति में विद्यार्थियों को परेशानी न हो और तत्काल इलाज मिल सके।