कोटा में ट्रैक्टर ने पुलिया के कर डाले दो टुकड़े, कैसे, पढि़ए खबर…
TISMedia@Kota. लुहावद कस्बे में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई पुलिया सोमवार को अचानक भरभरा कर ढह गई। यह पुलिया 10 साल पहले बनाई गई थी। घटना दोपहर 3 बजे की है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पुलिया पर कोई वाहन नहीं था। ऐसे में बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को लुहावद कस्बे में चल रहे निर्माण कार्य के लिए पुलिया से एक डम्पर ईंट भरकर लाया था। जैसे ही डम्पर पुलिया से गुजरा तो बीच का पिल्लर क्षतिग्रस्त होकर टूट गया।
Read More : रिश्ते शर्मसार : जमीन की खातिर हैवान बना छोटा भाई तो भाभी ने तोड़ी मर्यादा, जेठ का किया ऐसा बुरा हाल
सरपंच संजीदा रफीक पठान ने सार्वजनिक निर्माण के अधिशासी अभियंता मुकेश मीणा को तत्काल सूचना दी। इसके बाद अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे। सरपंच ने बताया कि इसका निर्माण 2011 में रोड के साथ किया गया था। पुलिया निर्माण के कुछ समय बाद ही इसमें कई जगह दरारें आ गई थी। जगह-जगह से पत्थर दरक गए थे। इसकी सूचना समय-समय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग को दी गई। लेकिन, किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। अधिकारियों की अनदेखी से यह पुलिया सोमवार को भरभरा कर ढह गई। जिससे गांव में आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।
Read More : एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 30 हजार की घूस लेते सरपंच और दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार