परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी : प्रवेश पत्र दिखाओ और फ्री यात्रा करो, 11 करोड़ जारी
राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा करवाने के लिए जारी की करोड़ों की राशि
TISMedia@Jaipur. सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में पेश किए बजट में परीक्षार्थियों से निशुल्क यात्रा करवाने का वादा किया था, जो बजट के 4 दिन बाद ही पूरा कर दिया। मुख्यमंत्री ने राजस्थान के परीक्षार्थियों को फ्री यात्रा का तोहफा देने के लिए शनिवार को 11 करोड़ रुपए रोडवेज को जारी कर दिए हैं। अब आगामी भर्ती परीक्षाओं में राज्य के निवासी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
Read More : कोटा में फिर से बाइक चोरी, घर के बाहर खड़ी बाइक पैदल ही लेकर भागा चोर
इससे पहले भी सरकार विभिन्न भर्तियों में साक्षात्कार (इंटरव्यू) वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही थी। वहीं, महिला दिवस व रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराई जाती है। इसके अलावा विकलांगों, गंभीर मरीजों सहित 38 श्रेणियों में निशुल्क यात्रा या किराए में कुछ छूट भी सरकार दे रही है। निशुल्क यात्रा व छूट पर सरकार सालाना लगभग 140 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
Read More : पशुबली कांड : देवलीमांझी एसएचओ सस्पेंड, डीएसपी करेंगे जांच
रोडवेज ने भेजा था प्रस्ताव
यूपीएससी, आरपीएससी और राज्य अधीनस्थ सेवा की परीक्षा के अभ्यर्थियों को बसों में निशुल्क यात्रा करवाने के लिए रोडवेज ने कुछ समय पहले ही सरकार को सालाना 11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था।
Read More : पुलिस को रौब दिखाना ‘बाबू’ को पड़ा भारी, कोर्ट ने जेल भेजा तो सरकार ने सस्पेंड किया
एक साल में इंटरव्यू देने वालों ने की 30 लाख की यात्रा
राज्य में गत वर्ष साक्षात्कार के दौरान रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों ने निशुल्क यात्रा की। इस दौरान रोडवेज ने 30 लाख के बिल तैयार किए। इसी आधार परीक्षार्थियों के यात्रा खर्च का बजट तैयार किया गया है।