अच्छी खबरः कोटा जिले में दिव्यांगों को दिए जाएंगे डेढ़ करोड़ से अधिक के सहायक उपकरण
लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर दिव्यांगों और वरिष्ठजनों को मिलेगी मदद
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कोटा जिले के दिव्यांगों और वरिष्ठजनों को डेढ़ करोड़ रूपए से अधिक के सहायक उपकरण उपलब्ध करवाएगा। इसके साथ ही बूंदी जिले के दिव्यांगों को भी सहायता उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिव्यांगों और वरिष्ठजनों के जीवन को सरल बनाने के लिए मोटराइज्ड साइकिल, ट्राइसाइिकल, छड़ी, वाॅकर, चश्मा, बत्तीसी, ट्राइपाॅड्स और क्वाडपाॅड्स समेत करीब 40 प्रकार के सहायक उपकरण उपलब्ध करवाता है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर मंत्रालय की संस्था एलिम्को की ओर से 1 व 2 मार्च को कोटा तथा 3 से 5 मार्च के बीच कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सहायक उपकरणों के वितरण हेतु दिव्यांगों व वरिष्ठजनों को चिन्हित करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। कोटा में स्वयं लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व चिन्हित 12 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल तथा 10 को जापानी फुट भेंट किया था।
मोटराइज्ड साइकिल से बढ़ेगी राशि
मंत्रालय के अधिकारी अनिल चैधरी ने बताया कि शुक्रवार को सांगोद व कनवास ब्लाॅक में आयोजित शिविर के साथ कोटा जिले के शिविरों का समापन हो गया। कोटा जिले में 1561 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जिसमें 971 दिव्यांग व 590 वरिष्ठजन शामिल हैं। इन सबको करीब 1.56 करोड़ रूपए के सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में 360 दिव्यांग तथा 202 वरिष्ठजन को 54 लाख, इटावा में 118 दिव्यांग तथा 58 वरिष्ठजन को 19.10 लाख, सुल्तानपुर में 79 दिव्यांग तथा 38 वरिष्ठजन को 11 लाख, सांगोद में 123 दिव्यांग तथा 46 वरिष्ठजन को 17 लाख, कनवास में 48 दिव्यांग तथा 143 वरिष्ठजन को 21 लाख, दीगोद में 60 दिव्यांग तथा 61 वरिष्ठजन को 13.10 लाख तथा रामगंजमंडी में 180 दिव्यांग तथा 43 वरिष्ठजन को 20.50 लाख रूपए के सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। चौधरी ने बताया कि उपरोक्त गणना में अभी मोटराइज्ड साइकिल की गणना नहीं की गई है। चिन्हित व्यक्तियों के प्रमाण पत्र की जांच के बाद मोटराइज्ड साइकिल की संख्या निर्धारित हो पाएगी। यह गणना होने के बाद कोटा जिले में राहत उपकरणों की राशि 2 करोड़ से भी अधिक होने की संभावना है।
अब बूंदी में आयोजित होंगे शिविर
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर 15 मार्च के बाद बूंदी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठजनों व दिव्यांगों के चिन्हिकरण के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तिथिवार सूचना पृथक से जारी की जाएगी।