ठग्स ऑफ बैंक : 14 बैंकों के 86 खातों से पार किए 25 लाख, 3 गिरफ्तार
एटीएम से कैश निकलते ही तार खींचकर बंद कर देते थे मशीन
कॉल सेंटर पर फोन कर ट्रांजेक्शन न होने की करते थे शिकायत
कोटा. बैंकों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले तीन महाठगों को कोटा पुलिस ने धर दबोचा। करीब दो दर्जन राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले इन कुख्यात अपराधियों ने बैंकों को करोड़ों का चूना लगा डाला। अकेले कोटा में ही 14 बैंकों के 86 खातों से 25 लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकाले जाने का खुलासा हुआ है। कोटा के एयरोड्रम स्थित स्टेट बैंक शाखा के उप प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने 22 मार्च 2021 को थाना विज्ञान नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 जनवरी 2021 से 21 जनवरी 2021 तक उनकी ब्रांच से जुड़े 4 एटीएम पर 79 ट्रांजक्शन कर 7 लाख 60 हजार 5सौ रुपए की ठगी कर ली गई।
Read More :History of the Day 23 मार्च: शहिदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले…
पुलिस के उड़े होश
लाखों की अजीबो-गरीब ठगी की खबर लगते ही कोटा पुलिस के होश उड़ गए। मामला बेहद गंभीर होने के कारण खुद एसपी सिटी विकास पाठक ने जांच की कमान संभाली और विज्ञान नगर थाने के सीआई अमर सिंह राठौर को जांच में लगा दिया।
ऐसे हुई महाठगी
एसपी सिटी विकास पाठक ने बताया कि जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि महाठगों की गैंग ने एसबीआई को 7.60 लाख का चूना ऐसे ही नहीं लगा दिया था। इसके लिए बेहद शातिराना तरीका इस्तेमाल किया गया था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि महाठगों ने एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगाकर बकायदा ट्रांजेक्शन शुरु किया और जैसे ही मशीन से कैश बाहर निकला उसे हाथ से पकड़ लिया। इसी दौरान गैंग के दूसरे सदस्य ने एटीएम मशीन के पीछे लगे बिजली के तार खींचकर एटीएम मशीन बंद कर दी। ऐसा करते ही पैसा तो ठगों के हाथ में आ जाता, लेकिन एटीएम मशीन रिकॉर्ड में इस ट्रांजेक्शन को फेल ही बताती।
Read More : अनशन पर बैठे पटवारियों ने दी चेतावनी, मांगे पूरी करो, वरना जारी रहेगा आंदोलन
चोरी और फिर सीना जोरी
एसपी सिटी विकास पाठक ने बताया कि ठग इतने शातिर थे कि कैश निकालने के बाद बैंक के टोल फ्री कंप्लेंट नंबर पर कॉल करके ट्रांजक्शन फेल होने की शिकायत भी दर्ज करवाते। इतना ही नहीं शिकायत दर्ज करवाने के बाद बैंक जाकर निकाली गई रकम का क्लेम भी करते और बैंक अधिकारी एटीएम मशीन के रिकॉर्ड को सही मानकर इन्हें क्लेम का पैसा वापस भी कर देते।
3 आरोपियों को दबोचा
मामले का खुलासा होने के बाद एसपी सिटी विकास पाठक ने शातिर बैंक ठगों और उनके गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एएसपी प्रवीण जैन, डीएसपी राजेश मेश्राम और प्रोबेशनरी आरपीएस राजेंद्र बुरडक के नेतृत्व में विज्ञान नगर सीआई अमर सिंह, गुमानपुरा सीआई मनोज सिकरवार व साइबर सेल को साथ लेकर विशेष पुलिस टीम गठित कर ठगों की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी अनुसंधान शुरू कर खाताधारक के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल निकाली। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में सभी जगह एक ही बाइक नजर आई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि अजहर ने गिरोह के सदस्य तालिम, शौकीन, दाऊद, रोबिन व मुकीम को कोटा बुलाया था। पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई बाइक भी जब्त की है।
Read More : कोटा में करोनो विस्पोट : एक ही दिन में मिले 79 पॉजीटिव
बाइक ने कर दी मुखबिरी
बैंकों को चूना लगाने वाले महाठगों को गिरफ्तार करने में जुटी टीम ने गैंग का सुराग लगाने के लिए बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया तो एक बाइक पर यह आते -जाते हुए नजर आए। इस बाइक का नंबर लेकर पुलिस ने जांच की तो हरियाणा व भरतपुर के अपराधी चिन्हित हुए। इनमें एक कोटा का भी है। पुलिस ने तुरंत इनके ठिकानों पर दबिश देकर भरतपुर जिले के झेंजपुरी गांव निवासी तालिम (24), ओलन्दा गांव निवासी शौकिन (31), कोटा विज्ञान नगर स्थित संजय नगर निवासी अजहर खान (32) को गिरफ्तार किया है।