अपराधियों की नकेल कसने में राजस्थान में 5वें नंबर पर रही कोटा ग्रामीण पुलिस

– 35वें नम्बर पर रही सिटी पुलिस

TISMedia@Kota. जिला विशेष टीम (डीएसटी) की कार्रवाई को लेकर एटीएस और एसओजी ने रैंकिंग जारी की है। जिसमें कोटा जिला ग्रामीण पुलिस प्रदेशभर में 5वें स्थान पर रही। जबकि, शहर पुलिस 35वें नंबर पर रही। इस मौके पर डीएसटी टीम प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर सहित 11 पुलिस कार्मिकों को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रशस्ति पत्र सौंप सम्मान किया।

Read More : भरतपुर के बाद भीलवाड़ा में जहरीली शराब का कहर, 4 की मौत, 5 की हालत नाजुक

रैंकिंग में होगा सुधार
एसपी शरद चौधरी का कहना है कि इस बार हम पांचवें नंबर पर आए हैं, लेकिन आगे रैंकिंग में और ज्यादा सुधार किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण पुलिस की उपलिब्धयां बताते हुए कहा कि हाड़ौती का सबसे बड़ा सट्टा हमने पकड़ा था। जिसमें 13 लाख रुपए भी बरामद किए थे। इस मामले में दूसरे जिलों से भी लोग सट्टा खेलने यहां आए हुए थे। वहीं, टोंक पुलिस का एक कांस्टेबल भी इस मामले में पकड़ा गया था।

धड़ाधड़ कार्रवाई कर अपराधियों को दबोचा
एसपी चौधरी ने बताया कि अयाना थाने में पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी। इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा था। लेकिन, हमने लगातार अनुसंधान जारी रख न केवल इस मामले को खोला बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार किया। साथ ही कई महत्वपूर्ण केस पर भी काम किए हैं।

Read More : पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात अपराधी, 1 लाख का इनामी असलम उर्फ चिंटू ने किया सरेंडर, पढि़ए, सनसनीखेज खुलासा

5 हजार का इनामी स्टैंडिंग वारंटी को पकड़ा है, जो मंदिरों में डकैती व लूट के मामले में फरार था।
-इटावा एरिया में डकैती, लूट और पुलिस पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई कर झालावाड़ जिले की कंजर गैंग को पकड़ा गया था।
-मादक द्रव्य पदार्थ की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर 219 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ा।
-अयाना कस्बे में पेट्रोल पंप लूट का षडय़ंत्र रचते गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। वहीं, 315 पेटी अवैध शराब भी बरामद की थी।

Read More : राजस्थान पुलिस का फरमान : जमींदोज होंगे Most Wanted अपराधियों के घर-दुकान, सम्पति होंगी कुर्क

ये जवान हुए सम्मानित
सम्मानित होने वाले पुलिस कार्मिकों में पुलिस निरीक्षक राम लक्ष्मण गुर्जर, हैड कांस्टेबल भजनलाल, कांस्टेबल चंद्रशेखर, विपुल चौधरी, भूपेंद्र कुमार, शाकिब पठान, नरेंद्र नागर, मोहम्मद शरीफ, योगेश गोचर, धीमाराम और मानाराम शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!