चाय पिए बिना पति घर से बाहर निकला तो पत्नी ने लगा ली फांसी
TISMedia@Kota. शहर के आरकेपुरम-सी इलाके में एक विवाहिता ने गुरुवार को फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लगा है। हालांकि, घटना की वजह पति-पत्नी के बीच विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read More : कोटा में युवक की निर्मम हत्या : गला दबाकर उतारा मौत के घाट, बरामदे में फैंकी लाश
आरकेपुरम थाने के एएसआई जवाहर लाल ने बताया कि मृतका कमलेश (40) तीन बच्चों के साथ श्रीनाथपुरम-सी इलाके में रहती थी। पति सूरजमल का इटावा में मेडिकल स्टोर है। वह 7-8 दिन में एक बार ही कोटा आता है। बड़ा बेटा कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ता है। बेटी 12वीं की छात्रा है। जबकि एक बेटा 7वीं में पढ़ता है। बच्चों की पढ़ाई के कारण महिला कोटा में ही रहती थी। महाशिवरात्रि होने के कारण बुधवार को कमलेश ने पति को फोन कर घर बुलाया था। रात को पूरे परिवार ने साथ खाना भी खाया। इसके बाद गुरुवार सुबह पति अल सुबह ही घर से रवाना हुआ। पत्नी ने चाय पीकर जाने को कहा। लेकिन, पति सूरजमल बिना चाय पीए ही घर से निकल गया। वह एरोड्राम सर्किल तक ही पहुंचा था कि तभी बच्चों का फोन आया कि मां ने फांसी लगा ली।
Read More : अपनों ने ही दांव पर लगाई मासूम की जिंदगी, 12 साल की उम्र में हुई गर्भवती
मामा ने तोड़ी खिड़की, बेटी बोली-फंदे पर झूल गई मां
पति के जाने के बाद घर पर मां और तीन बच्चे थे। कमलेश ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। बच्चों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला। बड़ा बेटे ने पास में रहने वाले मामा को फोन कर बुलाया। मामा ने घर पहुंचकर कमरे की खिड़की तोड़ी। छोटी बेटी को खिड़की से कमरे में उतारा तो बेटी ने कहा-मां फंदे से झूल गई। बच्चों की सूचना पर पिता सूरजमल तुरंत घर पहुंचा और मृतका को फंदे से उतार अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More : कोटा एसीबी का धमाका : शराब ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत लेते सीआई और कांस्टेबल को दबोचा
22 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। दोनों की शादी करीब 22 साल पहले हुई थी। पति-पत्नी के बीच सुबह कुछ विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर पत्नी ने फांसी लगा ली। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।