कोटा में मेमो ट्रेन की तैयारियां तेज, पटरी बिछाने को मिले 29 करोड़, 8-8 डिब्बों की 2 रैक भी मिली

रंग लाए लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास, कोटा-बूंदी के कई स्टेशनों का होगा विकास

TISMedia@Kota.  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के रेलवे स्टेशनों की सूरत जल्द ही निखरेगी। वहीं, डकनिया में 2 लूप लाइन बिछाने के लिए रेलवे ने 28.5 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं, वहीं स्टेशन की दशा सुधारने के लिए भी 11 करोड़ रुपए अलग से दिए हैं।
स्पीकर बिरला ने गत 5 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान बिरला ने कोटा से रामगंजमंडी तक यात्रा कर रेलवे स्टेशनों का अवलोकन किया था। स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा के अनुरूप विकसित करने के लिए कार्यों की आवश्यकता की जानकारी दी थी। साथ ही उन कार्यों के बारे में भी बताया था, जो राशि जारी नहीं होने के कारण अटके हुए थे। बैठक के बाद रेल मंत्री ने कोटा-बूंदी क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्राथमिकता से लेते हुए कई स्टेशनों के लिए राशि स्वीकृत कर दी है।

Read More : आधे कोटा में कल बंद रहेगी बिजली, जानिए, किन इलाकों में कब से कब तक रहेगा शटडाउन

कोटा जंक्शन के लिए मिले 22 करोड़
कोटा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा आईआरएसडीसी को कोटा स्टेशन को विकसित करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। आईआरएसडीसी डकनिया तलाव स्टेशन को विकसित करने का काम भी देखेगा। इन दोनों स्टेशनों के विकास की मॉनीटरिंग के लिए रेल मंत्री ने अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए हैं।

दो मेमा रैक मिले, दो और आएंगे
कोटा के आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों के आवागमन सरल बनाने के लिए मेमो ट्रेन जल्द दौडऩे लगेगी। रेल मंत्रालय ने फरवरी में 8-8 डिब्बों वाली मेमो ट्रेन के दो रेक कोटा मंडल को दे दिए हैं। आईसीएफ चेन्नई से 8-8 डिब्बों वाली मेमो ट्रेन के दो और रैकजल्द मिलने की संभावना है।

Read More : लाइनमैन को लगा करंट, 20 हजार की घूस लेते एसीबी ने दबोचा

अप्रेल में पूरा होगा सोगरिया का विकास कार्य
डकनिया के बाद सोगरिया भी सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित होगा। सोगरिया स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। यह काम 15 अप्रेल तक पूरा कर लिया जाएगा। कोटा-बीना दोहरीकरण कार्य के तहत इस स्टेशन के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

8 स्टेशनों पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज
कोटा मंडल के 8 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा। गुरला में फुट ओवर ब्रिज मई 2021 तक, घाट का बराना जुलाई 2021, अलनिया व रावठा रोड पर नवंबर 2021, लबान, अरनेठा और कापरेन में दिसंबर 2021 तथा कंवलपुरा में जनवरी 2022 तक फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Read More : चाकूबाजी से थर्राया कोटा : मामूली बात पर कैफे संचालक ने जिम मैनेजर को मारे चाकू

कोच तलाशने में नहीं होगी दिक्कत
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के 5 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अब कोच तलाशने में दिक्कत नहीं आएगी। कोटा, डकनिया तलाव, इंद्रगढ़, सुमेरगंजमंडी, लाखेरी व बूंदी स्टेशन पर 1.6 करोड़ की लागत से कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके अलावा कोटा व रामगंजमंडी स्टेशनों के फुटओवर ब्रिज पर 18 लाख रूपए की लागत से ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम भी लगाए जाएंगे।

तीन अन्य स्टेशनों पर होंगे 4 करोड़ के काम
कोटा जिले के दीगोद तथा श्रीकल्याणपुर तथा बूंदी जिले के इंद्रगढ़-सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर भी करीब 4 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे। इंद्रगढ़-सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर 1.8 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। जिनके टेंडर अंतिम स्टेज में हैं। दीगोद तथा श्रीकल्याणपुरा में स्टेशन से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण करवा दिया है। दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विकास पर दो करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!