मंत्री सालेह मोहम्मद ने CMHO को जमकर लताड़ा, कहा-सुधर जाओ, कई अधिकारी हो चुके निलंबित

एक दिवसीय दौरे पर कोटा आए मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

TISMedia@Kota.  प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जनअभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा आए। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्हें संपर्क पोर्टल, टोल फ्री 181 और मुख्यमंत्री पोर्टल पर आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेने व निराकरण करने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ को लगाई फटकार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भूपेंद्र सिंह तंवर द्वारा संपर्क पोर्टल पर लॉगिन नहीं किए जाने पर मंत्री ने उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए तुरंत लॉगिन करने को कहा। हालांकि सीएमएचओ को लॉगिन आईडी और पासवर्ड पता नहीं होने से कुछ देर तक बगले झांकते रहे। बाद में उनके साथ आए कार्मिक ने लॉगिन किया। मंत्री मोहम्मद ने अधिकारियों को चेताया कि ऐसे मामलों में एसडीएम और तहसीलदार को भी निलंबित किया गया है। ऐसे में अधिकारी अगर संपर्क पोर्टल और समस्याओं का निराकरण में गंभीर नहीं होंगे, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Read More : पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे भाई : चलती बाइक पर कपड़े बदल बुजुर्ग महिलाओं को बनाते थे निशाना

…तब तक परिवाद खत्म नहीं होता
मंत्री सालेह मोहम्मद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी परिवाद का निस्तारण सही रूप से नहीं होता है और जब तक परिवादी संतुष्ट नहीं होता है तब तक परिवाद खत्म नहीं होगा। इस दौरान मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों में शिक्षा का स्तर सुधारने, बालिका होस्टल बनाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Read More : जमीन पर सरकारी सम्पति का बोर्ड लगाना पड़ा भारी, सरियों से युवक का सिर फोड़ा

…तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि किसी भी विभाग का अधिकारी कार्य में लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने हेल्थ, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एजुकेशन, पीएचईडी सहित सभी विभागीय अधिकारियों पेंडिंग परिवाद का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, एडीएम सिटी आरडी मीणा, कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी, कोटा शहर एएसपी प्रवीण जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!