खुलेआम रिश्वत मांगने वाला कांस्टेबल पांचाराम गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
TISMedia@Kota. शहर में गत दिनों बाइक छोडऩे की एवज में खुलेआम 20 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित किए सिहापी पांचाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 18 मार्च तक जेल भेज दिया है। न्यायिक अभिरक्षा अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी कांस्टेबल को फिर से कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा।
Read More : शाबाश ‘कोटा पुलिस’, : टोल प्लाजा लूटने की थी तैयारी, हथियारों से लैस 7 लुटेरे दबोचे
गौरतलब है कि गत शनिवार को पुलिसकर्मी पांचाराम के घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कांस्टेबल युवक से बाइक छोडऩे की एवज में 20 हजार रुपए की खुलेआम रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत राशि नहीं देने पर युवक को स्मैक रखने के आरोप में फंसाने की धमकी भी दी थी। पीड़त युवक ने बताया था कि 26 फरवरी को गुमानपुरा इलाके में सिपाही पांचाराम ने बाइक पकड़ी थी। जिसे छुड़ाने गए थे। बाइक छोडऩे के एवज में उसने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। घूस न देने पर पीड़त को स्मैक रखने के आरोप में बंद करने की धमकी भी दी।
Read More : हैवानियत : राजस्थान में दुष्कर्म पीडि़ता को जिंदा जलाया, तीसरे दिन टूटा दम
एसपी ने किया था निलंबित
गुमानपुरा थाना के सीआई मनोज सिकरवार ने बताया वीडियो देखने पर पता चला कि संबंधित सिपाही पांचाराम पुलिस लाइन में तैनात है। नशे के साथ ही लोगों से झूठ बोलकर पैसे एंठने की पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। मामले की जानकारी तत्काल आला अधिकारियों दी थी। इस पर एसपी सिटी विकास पाठक ने कार्रवाई करते हुए उसे फौरन निलंबत किया था।