बीमार मां से मिलकर घर लौट रहे कांस्टेबल की मौत, 4 की हालत नाजुक
TISMedia@Kota. कोटा जिले में सांगोद कस्बे के राजगढ़ गांव के पास सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि, 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार देवलीमांझी के सहेंदड़ी गांव निवासी कांस्टेबल गिरिश मेहरा कोटा शहर पुलिस लाइन में तैनात था। वह कार से साथियों के साथ अपनी बीमार मां से मिलने नांगलहेड़ी गांव जा रहा था। इसी दौरान राजगढ़ गांव के पास सामने से एक बाइक सवार स्पीड से आ रहा था। जिसे बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कांस्टेबल गिरिश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार चार अन्य युवकों का इलाज जारी है।
Read More : अंधविश्वास : कोटा के मुक्तिधाम में तांत्रिक क्रिया, महिला की अस्थियां चोरी
अंतिम संस्कार में शामिल हुए पुलिस अधिकारी
घटना के बाद सांगोद पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार व थानाधिकारी जयराम जाट ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। बाद में हादसे में मृतक गिरीश मेहरा के पैतृक गांव पहुंच अंतिम संस्कार में शामिल हुए। कांस्टेबल की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने गमजदा परिवार को बमुश्किल संभाला। उनकी आंखें भी नम हो गई।
Read More : दर्दनाक मौत : 30 फीट ऊंचाई से लोहे की रेलिंग पर गिरा युवक, सिर के आर-पार हुआ सरिया
बीमार मां से मिलने गया था बेटा
कांस्टेबल गिरीश की मां की तबीयत कई दिनों से खराब है। सोमवार को अवकाश लेकर गिरीश बीमार मां से मिलने गांव गया था। मां से मिलने के बाद कार से नांगलहेड़ी में किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए रवाना हो गया। कांस्टेबल गिरीश की मौत से पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस लाइन कोटा शहर प्रभारी रामसिंह मीणा ने बताया कि गिरीश बहुत ही मिलनसार और कार्य के प्रति दृढ़निश्चय था। 23 अगस्त 2011 को पुलिस में भर्ती हुए हुआ था। उसकी शादी दो साल पहले ही हुई थी। एक बालिका है, जिसके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया।