अब राजस्थानियों को सरकारी-प्राइवेट अस्पताल में मिलेगा 5 लाख का फ्री इलाज
राजस्थान बजट 2021 में सीएम गहलोत ने की घोषणा
TISMedia@Kota. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पेश किए बजट में राजस्थानियों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणा की है। सरकार अब प्रदेश के सभी परिवारों का स्वास्थ्य बीमा करेगी। आयुष्मान भारत- महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की तर्ज पर ये योजना लाई जाएगी। इसमें प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों, लघु व सीमांत किसानों का प्रीमियम सरकार वहन करेगी, जबकि राज्य के शेष परिवारों को सालाना 850 रुपए प्रीमियम भरना होगा। बीपीएल परिवार व खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र पहले से ही फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत बीमा योजना में शामिल हैं।
Read More : Rajasthan Budget 2021 : अब हेल्थ एज्युकेशन में भी चमकेगा शिक्षा नगरी कोटा का सितारा
बजट घोषणा के अनुसार नई स्वास्थ्य बीमा योजना में राजकीय और निजी अस्पतालों में इलाज की कैश लैस सुविधा मिलेगी। सरकार राइट टू हेल्थ बिल लाएगी। वर्तमान में महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को ही इस योजना के तहत कैशलेस बीमा का लाभ मिलता है। लेकिन, अब सरकार 3500 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करेगी। इसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके तहत सामान्य परिवारों को कैशलेस बीमा के लिए 50 प्रतिशत प्रीमियम की राशि देनी होगी, यह राशि 850 रुपए होगी, जबकि सभी संविदा कर्मचारियों, लघु व सीमांत किसानों को इस योजना में निशुल्क बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। गहलोत ने बताया कि इस तरह की बीमा सुविधा देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा।