ओलावृष्टि : खराबे की खबर लेने खेतों की ओर दौड़ा सरकारी अमला
TISMedia@Kota. कोटा-बूंदी जिले में शुक्रवार शाम झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। कहीं खेतों में खड़ी फसलें आड़ी पड़ गई तो कहीं कटकर सुखाने के लिए रखी फसलें भिगने से खराब हो गई। वहीं, तेज हवा से फसलें खेतों में इधर-उधर बिखर गई। फसल खराबे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता जताते हुए दोनों जिलों के कलक्टर को नुकसान का आंकलन करवाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। जबकि, राज्य सरकार के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में फसल खराबे का जायजा लेने पहुंचे।
Read More : मौसम का कहर : ओलावृष्टि से कोटा-बूंदी में फसलें तबाह, अन्नदाता की आंखों से छलके आंसू
लोकसभा अध्यक्ष ने फसल खराबे का जायजा लेने दिल्ली से कोटा भेजा ओएसडी
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निर्देश पर ओएसडी राजीव दत्ता दिल्ली से कोटा आए। वे यहां से सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास क्षेत्र में किसानों के बीच पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। दत्ता के साथ सांगोद पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी थे। उन्होंने उरना, खुजरना, मोहनपुरा, मंगलपुरा सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। इसके बाद दत्ता जंगडिख़ेड़ी, मांडलियाहेड़ी, कोटबावड़ी, खोदयाहेडी,आंवा, पिसाहेड़ा, राजपुरा, बालूहेड़ा, खोड़ा गांव में नुकसान का आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि नुकसान का आंकलन के बाद रिपोर्ट तैयार कर लोकसभा अध्यक्ष को दी जाएगी। इस बीच दत्ता ने बूंदी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हुए नुकसान पर भी चर्चा की।
Read More : जल्दी करें! यहां पुलिस बांट रही 57 लाख के मोबाइल
ट्रैक्टर चलाकर खेतों में पहुंचे एसडीएम
राज्य सरकार के निर्देश के बाद सभी प्रभावित उपखण्ड क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित कई अधिकारी खेतों की ओर दौड़े। कनवास एसडीएम राजेश डागा किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए खेतों पर पहुंचे। उन्होंने फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों से चर्चा कर सरकार को रिपोर्ट भिजवाने का भरोसा दिलाया।