कोटा में आधी रात बदमाशों ने ATM पर बोला धावा, पैसे लूट न सके तो मशीन पर उतारा गुस्सा
TISMedia@Kota. शहर के महावीर नगर थाना इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने एटीएम लूटने की कोशिश की जिसमें वे नाकामयाब रहे। हालांकि एटीएम तोडऩे में सफल हुए। इसके चलते लाखों रुपयों की लूट होने से बच गई। घटना का पता गुरुवार सुबह लोगों के आने पर लगा। सूचना पर पुलिस व बैंक प्रबंधन मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More : एके-47 से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार होने वाला 5 लाख का ईनामी गिरफ्तार
एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूट की कोशिश
जानकारी के अनुसार रंगबाड़ी मुख्य रोड पर एलआईसी बिल्डिंग के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है, जिसमें गुरुवार देर रात अज्ञात चोर घुस गए और एटीएम में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। एटीएम मशीन की स्क्रीन की गिरा दी। बदमाश पैसे निकालने में सफल नहीं हो सके और भाग गए। घटना का पता सुबह लोगों के आने पर लगा। सूचना पर बैंक प्रबंधन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
BIG News : मंदिरों में डकैती और लूटपाट करने वाला ईनामी गिरफ्तार, पुजारियों का करता था ऐसा हाल
एटीएम में रखा पैसा सुरक्षित
एटीएम में रखा पैसा सुरक्षित है, उसे चोर ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। उन्होंने एटीएम में तोडफ़ोड़ जरूर की है। वह क्या-क्या सामान लेकर आए थे। इस बारे में पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज मांग रहे हैं, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। बैंक स्टॉफ का कहना है कि कैश पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि इसमें कितने रुपए थे, यह पूरी गणना के बाद ही बताया जा सकेगा। वैसे एटीएम में लाखों रुपए रहते हैं।
वहीं, महावीर नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज मंगाए जा रहे हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।