लॉरेंस शूटर का खुलासा : फिल्में देख चढ़ा दाऊद का नशा, हाड़ौती में खड़ी कर रहा था ‘L Gang’
-उद्योगपति और नेताओं की हत्या कर हाड़ौती में जमाना चाहता था सिक्का
TISMedia@Kota. पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग 007 का शूटर विशाल उमरावल के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह अपराध की दुनिया में सिक्का चलाना चाहता था। उसके निशाने पर कई बड़े नेता और उद्योगपति थे। जिनकी हत्या कर हाड़ौती में लॉरेंस गैंग की धाक जमाना चाहता था। कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी ने अपने व्हाट्सएप पर अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाया हुआ है। वह दाऊद को आदर्श मानता है। इसके अलावा वह फेसबुक पर भी दाऊद इब्राहिम को लेकर कई पोस्ट कर चुका है। वह अपराध की दुनिया में दाऊद जैसा नाम कमाना चाहता था। इसके लिए बड़ी वारदातें करने की फिराक में था।
फेसबुक पर लिखा-कोई भी कांड करवाने के लिए सम्पर्क करें
शूटर विशाल ने फेसबुक पेज पर भी बंदूकों के साथ फोटो डाल रखी है। साथ ही फेसबुक पेज पर धमकी देने के अलावा कई अन्य पोस्ट भी शेयर की हुई है, जिनके जरिए उसने लोगों में खौफ फैलाया हुआ है। विशाल ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि ‘कोई डिफॉल्टर काम या कोई कांड करना हो तो मुझसे संपर्क करें’। इसके अलावा उसने लॉरेंस गैंग के सदस्यों के साथ भी फोटो पोस्ट की हुई है।
BIG News: ट्रेन की चपेट में आया पैंथर, पैर व पूंछ कटी, 6 घंटे ट्रैक पर तड़पता रहा
कारतूस बनाने के मामले में हो चुका है गिरफ्तार
आरोपी विशाल उमरावल रामगंजमंडी एरिया का रहने वाला है। वर्तमान में कोटा के रंगबाड़ी में किराए से रहता है। उसके खिलाफ पहले से 2 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक में फायरिंग करके हत्या का प्रयास और दूसरा कारतूस बनाने का मुकदमा है, जो कि आम्र्स एक्ट में दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Read More : सांसदों की ‘चिकन करी’ को लगी ‘बिरला’ की नजर, गिरेगी 17 करोड़ की गाज
फिल्म शूटआउट देख बना शूटर
फिल्म शूटआउट लोखंडवाला खंडाला से ऐसा प्रभावित हुआ कि उसने न सिर्फ अपराध की दुनिया में कदम रखा, बल्कि कुछ ही दिनों में शार्प शूटर भी बन गया। हत्या का प्रयास व हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं।