पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लग्जरी कार में चल रहा था लाखों का सट्टा, 2.21 लाख नकद व 20 लाख का हिसाब बरामद

– 4 सटोरिए गिरफ्तार, 4 मोबाइल व कार जब्त

TISMedia@Kota. कैथूनीपोल पुलिस ने शुक्रवार देर रात सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लग्जरी कार में सट्टे की खाईवाली करते 4 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 21 हजार नकद , 4 मोबाइल व 20 लाख का सट्टे का हिसाब बरामद किया है। सट्टा नेटवर्क का खुलासे के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि पूछताछ में रोचक मामला सामने यह आया है। आरोपी लंबे समय से कार में घूमकर खाईवाली करते थे। पहले स्विफ्ट कार से शहर में सट्टे की खाईवाली कर रहे थे। मोबाइल मैसेज के जरिए लोगों के सट्टे के नंबर लगाते थे और शाम को हिसाब करते थे। पुरानी कार होने के कारण इनको शक था कि पुलिस रोककर पूछताछ कर सकती है। इसलिए, पुलिस की नजरों से बचने के लिए इन्होंने एक दिन पहले ही पुरानी कार को 4 लाख 80 हजार रुपए में बेचकर 20 लाख रुपए की नई लग्जरी कार खरीदी थी।

Read More : योगी’ राह पर चले उनके कट्टर विरोधी ‘गहलोत’, ले डाला इतना बढ़ा फैसला, यकीन नहीं तो पढि़ए खबर

आरोपियों को भरोसा था कि नई लग्जरी कार को पुलिसकर्मी नहीं रुकवाएंगे और इनका काम आसान हो जाएगा। शोरूम से कार निकलते ही सटोरियों ने उसमें खाईवाली शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने कैथूनीपोल इलाके में कार को रुकवाकर तलाशी ली तो लग्जरी कार में सट्टे की खाईवाली का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने कार में सवार सट्टेबाज साबिर पठान, इमरान, सुरेश और दीपेश गौतम को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 21 हजार नकद, 4 मोबाइल व 20 लाख का सट्टे का हिसाब सहित लग्जरी कार बरामद की है।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
थानाधिकारी सत्यपाल पारीक ने बताया कि कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में सटोरियों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एक महीने में यह 5वीं कार्रवाई है। आरोपियों से पूछताछ में शहर के दिग्गज खाईवाल के नाम सामने आए हैं, जिनका जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दिनेश के खिलाफ 10, सुरेश व साबिर के खिलाफ 4-4 मामले विभिन थानों में दर्ज हैं।

Read More : किसान आंदोलन की जड़ खोद रही ऐसे कांग्रेसियों की बयानबाजी
सटोरियों में मचा हड़कम्प
पुलिस ने शहर में जुआ-सट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। लगातार कार्रवाई से सटोरियों में हड़कम्प मचा हुआ है। कैथूनीपोल इलाके में इससे पहले 70 हजार का सट्टा पकड़ा था। सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए कई तरीके भी अपनाए लेकिन खाकी की नजरों से नहीं बच सके। पुलिस इन दिनों जुआ-सट्टे के नेटवर्क को ध्वस्त करने में पूरी ताकत से जुटी है।

Read More : खुलासा : लॉरेंस गैंग के निशाने पर थे कोटा के ‘बड़े नेता’ और ‘उद्योगपति’, भाजपा पार्षद को दी थी जान से मारने की धमकी

सट्टे के मटके का होता था बंद कार में ‘मिलन’
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शहर में बॉम्बे, कल्याण के बाद अब मिलन मटका नामक सट्टा भी खेला जा रहा है। यह सट्टा सटोरियों की पसंद बनता जा रहा है। मिलन मट्का सट्टा ऑनलाइन खेला जाता है। देश में किसी भी तरह का सट्टा या जुआ खेलना कानूनी अपराध है। कानून की नजरों से छिपकर इसे खेला जा रहा है। मिलन मटका की लोकप्रियता का मुख्य कारण है कि इसमें सटोरियों को कम समय में अधिक मुनाफा होता है। लेकिन, कईं लोग लालच के कारण अपना सब कुछ हार जाते हैं। पुलिस जुआ-सट्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!