BIG News : अब बुझेगी कोटा की प्यास, 24 घंटे मिलेगा पानी

-मंत्री धारीवाल ने किया पेयजल सप्लाई कार्य का निरीक्षण
– बिना मोटर पहुंचेगा तीसरी मंजिल पर पानी

TISMedia@Kota. शहरवासियों को जल्द ही 24 घंटे पानी मिलेगा। हालांकि यह सुविधा 2022 तक मिल सकेगी। सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर 170 करोड़ रुपए की लागत से शहर के पेयजल सप्लाई तंत्र का रिनोवेशन कार्य प्रगति पर है। स्वायत्त शासन मंत्री ने गुरुवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Read More : अतुल हत्याकांड : क्रिकेट नहीं खिलाया तो Coaching Student के सीने में घोंप दिया खंजर, अब भुगतेगा उम्रकैद की सजा

स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि पूरे शहर की जलापूर्ति सुधारने पर 170 करोड़ रुपए की लागत से कार्य शुरू हो चुके हैं, यह कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही शहरवासियों को 24 घंटे शुद्ध पानी मिल सकेगा। इसके लिए सकतपुरा के 130 एमएलडी के प्लांट को बढ़ाकर 200 एमएलडी का किया जा रहा है। अकेलगढ पम्पहाउस की क्षमता का रिनोवेशन किया जा रहा है तथा श्रीनाथपुरम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 50 एमएलडी की जा रही है।

तीसरी मंजिल पर बिना मोटर के पहुंचा पानी
स्वायत्त शासन मंत्री ने विकास कार्यो का निरीक्षण के समय अकेलगढ, श्रीनाथपुरम एवं सकतपुरा में सम्पूर्ण परियोजनाओं का मौका निरीक्षण कर सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य ऐसे करें कि नए एवं पुराने कोटा के सभी घरों में तीसरी मंजिल तक बिना पम्प के 24 घंटे पेयजल सप्लाई हो सके।

Read More : कोटा जंक्शन पर रेड : ट्रेनों में जीएसटी टीम ने मारा छापा, यात्रियों में मचा हड़कम्प

बरसात में भी प्रभावित नहीं होगी सप्लाई
स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि बरसात के समय चम्बल नदी में पानी की आवक ज्यादा होने पर टर्बिडीटी के कारण पेयजल सप्लाई बाधित होती है। इसका स्थाई समाधान भी नए प्रोजेक्ट में किया जा रहा है। अकेलगढ़ में फिल्टर प्लांट रिनोवेशन के साथ ही पुराने पम्पों को बदलने का कार्य हाथ में लिया गया है।

नए कोटा को श्रीनाथपुरम से मिलेगा पानी
धारीवाल ने बताया कि श्रीनाथपुरम में अकेलगढ़ पम्प हाउस की क्षमता बढ़ाई जा रही है। रिनोवेशन भी किया जा रहा है। श्रीनाथपुरम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 50 एमएलडी की जाएगी। जिससे 5 एमएलडी पानी की सप्लाई श्रीनाथपुरम व आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी। नगर विकास न्यास द्वारा विकसित वर्षो पुरानी 14 कॉलोनियों के लिए 20 एमएलडी पानी की सप्लाई होगी। इसी प्लांट से 25 एमएलडी पानी की सप्लाई राजीव गांधी नगर, राजीव गांधी नगर विस्तार एवं सिटी पार्क ऑक्सीजॉन में की जाएगी। इससे सम्पूर्ण नए कोटा के क्षेत्र में भी 24 घंटे पानी पूरी क्षमता के साथ सप्लाई हो सकेगा।

Read More : मौसमी मीणा हत्याकाण्ड : पति को छोड़ बुआ के लड़के से की शादी, फिर उसी ने ही उतार डाला मौत के घाट

नदी पार क्षेत्र में मिलेगा अतिरिक्त पानी
स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि सकतपुरा में 130 एमएलडी पानी का उत्पादन की क्षमता है अब उससे 102 के बजाय 156 एमएलडी पानी राइटमेन कैनाल से लेकर शम्भुपुरा में 2 एमएलडी के बजाय 4 एमएलडी पानी की आपूर्ति मिल सकेगी। नान्ता क्षेत्र में 3.5 एमएलडी से बढ़ाकर 7 एमएलडी, बडग़ांव में 7 एमएलडी से बढ़ाकर 14 एमएलडी तथा कुन्हाड़ी व सकतपुरा क्षेत्र में 13 एलएलडी के बजाय 14 एमएलडी का पानी सप्लाई किया जायेगा। इस परियोजना के पूरा होने से नदी पार लगभग 70 एमएलडी अतिरिक्त पानी से सम्पूर्ण क्षेत्र में 24 घण्टे पूरे प्रेशर के साथ मार्च 2022 तक हर घर में शुद्व पेयजल की आपूर्ति मिलने लगेगी।

Read More : RSS & BJP के कट्‌टर विरोधी Congress सांसद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 लाख का चंदा

100 एमएलडी पानी की छीजत रूकेगी
चारदीवारी क्षेत्र में तथा नयापुरा से लेकर भदाना तक एवं अण्टाघर से लेकर बोरखेड़ा मानपुरा तक तीसरी मंजिल पर बगैर पम्प के पानी पहुंचाने के लिए अकेलगढ़ का रिनोवेशन व एमएसपी पाइप लाइन डालने का कार्य पगति पर है इससे वर्तमान में हो रही 100 एमएलडी पानी की छीजत में कमी आयेगी। इसका कार्य भी 2022 की गर्मी आने से पहले-पहले पूरा हो जायेगा इससे इस क्षेत्र में पूरी क्षमता के साथ वर्तमान तंत्र को पानी की सप्लाई होने से 24 घंटे आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!