BIG News: ट्रेन की चपेट में आया पैंथर, पैर व पूंछ कटी, 6 घंटे ट्रैक पर तड़पता रहा
– कोटा चिडिय़ाघर किया रैफर
– भीमलगत इलाके की है घटना
बूंदी. बूंदी जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर भीमलत इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक पैंथर गंभीर जख्मी हो गया। ( Panther seriously injured ) हादसे में पैंथर का एक पैर व पूंछ कट गई। घटना गुरुवार देर रात 2 बजे की है। पैंथर करीब 6 घंटे तक ट्रैक पर तड़पता रहा। सूचना पर देर रात ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन, डॉक्टर्स सुबह करीब 8 बजे पहुंचे। तब जाकर पैंथर को ट्रैंक्यूलाइज कर प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया जा सका। इस बीच मालगाड़ी को भी ट्रैक पर ही रोक कर रखा गया।
Read More : सांसदों की ‘चिकन करी‘ को लगी ‘बिरला‘ की नजर, गिरेगी 17 करोड़ की गाज
कोटा चिडिय़ाघर रैफर
रेंजर राजेंद्र विजय ने बताया कि रात 2 बजे हादसा हुआ है। इस समय मालगाड़ी और मेवाड़ एक्सप्रेस के निकलने का समय रहता है। ट्रैक पर आने से पैंथर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। रात 3 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सुबह डॉक्टर की टीम ने पैंथर को ट्रैंक्यूलाइज किया। प्राथमिक उपचार देने के बाद तेंदुए को कोटा के चिडिय़ाघर रेफर किया गया है।
Read More : RSS & BJP के कट्टर विरोधी Congress सांसद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 लाख का चंदा
यह हो चुके शिकार
रिजर्व में सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस के सामने आने से रणथंभौर टाईगर रिजर्व से भटककर आए टाईगर ब्रोकन टेल की मौत हो गई थी। उसके बाद पिछले दो सालों में दो भालू व एक पैंथर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई। ये तो वो वन्यजीव हैं जो चर्चा में आए। यहां कई हादसों का तो पता भी नहीं चल पाता।