एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग : पहले राउण्ड में 9 लाख 43372 रैंक वाले STUDENT को मिली NIT
-दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 25 नवंबर को
कोटा. देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 7445 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन में पहली बार जिन विद्यार्थियों की कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है और उन्होंने फ्रीज़ फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुना है इन सभी विधार्थियो को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपनी सीट कन्फर्म करने के दौरान आयी क़्वेरी का रेस्पॉन्स आज 24 नवंबर शाम 6 बजे तक देना होगा । द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 25 नवंबर को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।
Read More: देखिए, कोटा आकर कैसे बदली मजदूर परिवार की किस्मत, अब बेटा डॉक्टर और बेटी बनेगी इंजीनियर
प्रथम राउण्ड में 9 लाख 43372 रैंक पर एनआईटी
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद जारी किये गए आकड़ो के अनुसार ओपन से 9 लाख 43372 रैंक के विद्यार्थी को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसे एनआईटी मिजोरम में होमस्टेट कोटे से मकेनिकल ब्रांच का आवंटन हुआ, वहीं फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 2 लाख 63479 रही इस लड़की को एनआईटी अगरतला की सिविल ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली। साथ ही ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 65 हजार 313 एवं फीमेल पूल से 58 हज़ार 204 रही। जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 7 लाख 92912 एवं फीमेल पूल से 4 लाख 13558 रैंक रही।
Read More: कोचिंग के लिए कोटा की सड़कों पर यज्ञ, हॉस्टल संचालकों के साथ आंदोलन में कूदे व्यापारी
प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थी को विभिन्न विकल्पों द्वारा अपनी आवंटित सीट को छोड़कर विड्रा करवाने का मौका दिया गया । बड़ी संख्या में विधार्थियो ने अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट न होने पर सीट सरेंडर भी की। साथ ही प्रथम सीट आवंटन में हज़ारो विधार्थियो को कोई नयी सीट ना मिलने पर जोसा कॉउंसलिंग की मिली सीट ही पुन: आवंटित कर दी गयी। द्वितीय सीट आवंटन के बाद विद्याथियो को 25 से 30 नवंबर के मध्य कॉलेजो में फाइनल एडमिशन के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।