JEE Main March 2021: एलन की छात्रा काव्या ने रचा इतिहास, हासिल किए 300 में से 300 अंक
जेईई मेन परीक्षा के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा ने किया सर्वधिक स्कोर

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मार्च सेशन की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन फाइनल आंसर की बुधवार को जारी कर दी। आंसर की से निकाले गए रिजल्ट में कोटा के एलन करियर इंस्टीट्यूट ने इतिहास रच दिया। एलन की छात्रा काव्या चैपड़ा ने 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। जेईई मेन एग्जाम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इसके साथ ही एलन के एक और छात्र मृदुल अग्रवाल ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं।
Read More: लॉकडाउन का एक साल: कोटा ने पकड़ी पहले जैसी रफ्तार, 50 हजार स्टूडेंट्स लौटे
एनटीए ने जारी की रिवाइज्ड आंसर की
एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया एनटीए ने प्रोवीजनल आंसर की जारी कर आपत्तियां मांगी स्टूडेंट्स ने एलन की फैकल्टीज से चर्चा के बाद सात जवाबों पर आपत्ति दर्ज कराई। एनटीए ने इसमें से 6 आपत्तियां स्वीकार कर उनके गलत जवाब बदल दिए। हालांकि एनटीए ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी गलत सवाल के लिए बोनस अंक नहीं देगा। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब एनटीए कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है।
16 मार्च को दो चैलेन्ज स्वीकार
16 मार्च को सुबह की पारी में हुए फिजिक्स के पेपर में मोशन इन स्ट्रेट लाइन और एफ ब्लॉक टॉपिक के सवाल में एनटीए ने एलन के स्टूडेंट्स के चैलेन्ज को स्वीकार किया है। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री टॉपिक के सवाल के जवाब में चैलेन्ज को स्वीकार करते हुए आंसर में बदलाव किया है।
Read More: JEE Main 2021: Allen का फिर बजा डंका, 6 में से 4 टॉपर एलन के
17 मार्च का एक 18 के दो चैलेन्ज स्वीकार
सुबह की पारी में मैथ्स के पेपर में डेफिनिट इंटीग्रेशन टॉपिक के सवाल में चैलेन्ज को स्वीकार करते हुए सवाल को ड्रॉप कर दिया गया है। सुबह की पारी में हुए मैथ्स के पेपर में मेन्टल एबिलिटी के सवाल के जवाब में चैलेन्ज को स्वीकार करते हुए आंसर में बदलाव किया गया है। इसी प्रकार शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में लिक्विड सॉल्युशन टॉपिक के सवाल में भी चैलेन्ज को स्वीकार कर आंसर में बदलाव किया गया है।