Pride of Kota: हमें तुम पर नाज है धीरेंद्र, प्लाज्मा डोनेट कर बचाई नेशनल फुटबाल प्लेयर की जान
आईसीयू में भर्ती हैं रेलवे कर्मचारी रनवीर सिंह चौहान, दो दिन से नहीं मिल पाया था प्लाज्मा
कोटा. मुश्किल दौर हो और कोटा साथ खड़ा न हो, भला ऐसा हो सकता है क्या… कभी नहीं। कोटा में मदद और साथ की इस रवायत को आगे बढ़ाया है जंक्शन निवासी धीरेंद्र विजय ने। उन्होंने शनिवार को प्लाज्मा डोनेट कर फुटबाल के नेशनल प्लेयर रनवीर सिंह की जान बचााई। रनवीर फिलहाल कोरोना की चपेट में आने के बाद बेहद गंभीर हालत में भारत विकास परिषद हॉस्पीटल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ेंः राजस्थानः मंदिर-मस्जिद बंद हुए, आबाद रहेगी मधुशाला
सप्ताह भर पहले आए कोरोना की चपेट में
कोरोना की दूसरी लहर रेलवे कर्मचारियों पर भारी पड़ रही है। कोटा जंक्शन और रेलवे वर्कशॉप में अभी तक 50 से ज्यादा रेलवे कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से कई की हालत बेहद गंभीर है। लगातार ड्यूटी पर जा रहे रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत रनवीर सिंह चौहान भी सप्ताह भर पहले कोरोना की चपेट में आ गए। कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक इलाज कराने के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो शुक्रवार को उन्हें गंभीर हालत में भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः घर में घुसे, गले लगे और फिर सीने गोली मार कर कर डाली प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
नहीं मिल रहा था प्लाज्मा
अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चिकित्सक लगातार कोरोना पॉजिटिव हो चुके शख्स का प्लाज्मा डोनेट करने की सलाह दे रहे थे। जिसके बाद रनवीर के परिजनों ने शहर के सारे ब्लड बैंक छान मारे, परिचितों तक को फोन कर लिया, लेकिन उन्हें प्लाज्मा नहीं मिल सका। कई लोग तो आश्वासन देने के बाद पीछे हट गए। रनवीर की हालत लगातार खराब होते देख भाजपा रेलवे मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह निर्भय और राहुल शर्मा ने उनकी मदद की ठानी और प्लाज्मा डॉनेट कराने के लिए सोशल मीडिया से लेकर परिचितों को फोन तक करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः कोरोना से बचना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर
धीरेंद्र ने दिया प्लाज्मा
नेशनल फुटबॉल प्लेयर को भी प्लाज्मा मिलने में आ रही मुश्किलों की जानकारी जब जंक्शन निवासी धीरेंद्र विजय को हुई तो उन्होंने खुद ही आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करने की पहल की। धीरेंद्र ने अपने मित्र राहुल शर्मा को फोन कर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कहा। जिसके बाद राहुल उन्हें लेकर ब्लड बैंक गए और धीरेंद्र का प्लाज्मा डोनेट करवाया। तब कहीं जाकर रनवीर की जान बच पाई। टीम द इनसाइड स्टोरी ऐसे दानवीरों को सलाम करता है और आप से भी अपील करता है कि किसी भी तरह की अफवाह का शिकार न हों और कोरोना की चपेट में आए लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डॉनेट करने में बिल्कुल भी पीछे न रहें।