एंटी टैंक मिसाइल SANT का टेस्ट सफल

नई दिल्ली भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से एंटी टैंक मिसाइल (SANT) का टेस्ट किया, जो सफल रहा। इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने एयर फोर्स के लिए विकसित किया है। मिसाइल लॉन्च के बाद लॉक-ऑन और और लॉन्च से पहले लॉक-ऑन क्षमताओं से लैस है।
एक दिन पहले रविवार को इंडियन एयरफोर्स ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल टेस्टिंग पर डीआरडीओ को शुभकामनाएं दी थीं। डीआरडीओ ने बताया था कि रविवार सुबह चेन्नई में इसे नेवी के स्टील्थ डेस्ट्रॉयर जहाज (इसे दुश्मन का रडार नहीं पकड़ सकता) INS चेन्नई से फायर किया गया। इसने इस टेस्ट फायर में अरब महासागर में एक टारगेट पर सटीक निशाना लगाया।