Rajasthan : लॉकडाउन ने तोड़ी कोरोना की कमर, 24 घंटे में ठीक हुए 29459 मरीज
राजस्थान में सोमवार को मिले 11597 पॉजिटिव, 157 लोगों की मौत
जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन का असर संक्रमण की टूटती चेन के रूप में दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर लगातार कम होकर नगेटिविटी दर बढ़ रही है। यानी, सोमवार को सामने आए नए पॉजिटिव केस के मुकाबले करीब ढाई गुना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। लेकिन, मौतों का आंकड़ा अब भी डरा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य में 11597 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि, 157 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 24 घंटे में 29459 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 1 लाख 76 हजार 363 पर पहुंच गया है।
Read More : Tauktae Cyclone : राजस्थान में कल तूफानी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
कोटा में 2261 में से 525 मिले पॉजिटिव
कोटा में कोरोना लगातार कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। यहां सोमवार को 2261 सैंपल लिए गए थे, जिसकी जांच में 525 लोग पॉजिटिव मिले। जबकि, 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। शहर व ग्रामीण इलाकों में पुलिस सख्ती के साथ कोरोना गाइड लाइन की पालना करवा रही है। वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में घर-घर सर्वे कर लोगों का स्वास्थ्य जांच रही है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में भी नर्सिंगकर्मी सर्वे कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही बचाव संबंधित उपाए भी बता रहे हैं।
Read More : संकट में बाबा : आसाराम की तबीयत नासाज, 2 यूनिट खून चढ़ाया
कहां कितने पॉजिटिव
सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 2023 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 954, उदयपुर में 510, कोटा में 525, डूंगरपुर में 171, चितौडगढ़़ में 289, अलवर में 1104, अजमेर में 310, भीलवाड़ा में 203, बीकानेर में 410, भरतपुर में 409, राजसमंद में 154, सवाईमाधोपुर में 101, सीकर में 381, नागौर में 138, सिरोही में 142, टोंक में 80, दौसा में 406, चूरू में 401, हनुमानगढ़ में 304, बाड़मेर में 219, झालावाड़ में 211, बूंदी में 89 और बारां में 201 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।