राजस्थान: 9676 नए कोविड पॉजिटिव, कोटा में मिले 394
- 8 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, एक्टिव केस पहुंचे 58,000 के पार
TISMedia@Jaipur राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें झालावाड़ में 2, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में 1-1 कोविड संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। वहीं, शनिवार को सूबे में 9,676 कोरोना के नए संक्रमित मिले। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 58,428 हो गई है।
शनिवार को राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 1,973 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 4013 कोरोना संक्रमित बीमारी से रिकवर भी हुए हैं। हालांकि, पॉजिटिव केस रिकवर होने वालों से करीब ढाई गुणा ज्यादा हैं।
9676 कोरोना संक्रमित मिले
शनिवार को राजस्थान के कोटा जिले में 394, बारां में 49, बूंदी में 20 और झालवाड़ जिले में 110 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि अजमेर में 407, अलवर में 1059, बांसवाड़ा में 88, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, भीलवाड़ा में 240, बीकानेर में 428, चित्तौड़गढ़ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, गंगानगर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जयपुर में 1973, जैसलमेर में 130, झुंझुनूं में 153, जोधपुर में 861, करौली में 20 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं नागौर में 90, पाली में 282, प्रतापगढ़ में 35, राजसमंद में 92, सवाईमाधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, टोंक में 79, उदयपुर में 766 केस मिले हैं।