भवानीमंडी नगर पालिका EO के लिए 1.5 लाख की रिश्वत ले रहा था जमादार, एसीबी ने दबोचा
ट्रेप की भनक लगते ही अधीशासी अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक व दूसरा जमादार फरार
-झालावाड़ एसीबी फरार तीनों आरोपियों की कर रही तलाश
झालावाड़. भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने गुरुवार को भवानीमंडी नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी टीम ने सफाईकर्मी के बकाया वेतन का भुगतान व स्थाईकरण करने की एवज में अधीशासी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता के लिए 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते जमादार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हालांकि ट्रेप कार्रवाई की भनक लगते ही अधीशासी अधिकारी सहित तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।
Read More : राजस्थान के पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाडिय़ा का कोरोना से निधन, उनकी बेबाकी के कायल थे नेहरू
झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी लखन लाल बैरागी ने 29 अप्रेल को ब्यूरो में शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि वह भवानीमंडी नगर पालिका में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। नियमित रूप से ड्यूटी करने के बावजूद पालिका अधीशासी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता ने उसका 22 माह का बकाया वेतन रोक लिया तथा जानबूझकर उसे ड्यूटी से अनुपस्थित बताकर नोटिस थमा दिया। विरोध करने पर पालिका अधीशासी अधिकारी राधेश्याम छीपा व कनिष्ठ अभियंता देवमित्र कानूनगो ने बकाया भुगतान देने व स्थाईकरण करने की एवज में जमादार अर्जुन तंवर व सुरेश कुमार मिरोलिया के मार्फत 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रुपए नहीं देने पर बकाया भुगतान व स्थाईकरण के लाभ से वंचित करने की धमकी दी।
Read More : Corona Virus: देश में 3.69 लाख मरीज हुए स्वस्थ, कुल 2.23 करोड़ मरीज दे चुके अब तक कोरोना को मात
इस पर एसीबी ने शिकायत का तीन बार 2,12 व 17 मई को सत्यापन करवाया। जिसमें अधिशासी अधिकारी राधेश्याम व कनिष्ठ अभियंता देवमित्र द्वारा जमादार अर्जुन तंवर व सुरेश कुमार मिरोलिया के मार्फत परिवादी से रिश्वत मांगने की पुष्ठि हुई। इसके बाद एसीबी ने आरोपियों को ट्रेप करने के लिए जाल बिछाया। एसीबी ने गुरुवार को दबिश देकर जमादार सुरेश कुमार मिरोलिया को प्रथम किस्त के 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने रिश्वत राशि उसकी पेंट की जेब से बरामद की। वहीं, ट्रेप कार्रवाई की भनक लगते ही अधीशासी अधिकारी सहित अन्य तीनों आरोपी फरार हो गए। जिनकी स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है।