किसान नेता राकेश टिकैत पर हुआ हमला, हमलावर भीड़ ने तोड़े कार के शीशे, काफिले पर पथराव

राजस्थान के अलवर में हुई वारदात, बाल-बाल बचे भारतीय किसान यूनियन नेता

  • भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की रखी मांग
  • अलवर के हरसौली में किसान सभा को संबोधित करने बानसूर जा रहे थे राकेश टिकैत

अलवर. किसान नेता राकेश टिकैत पर शुक्रवार को भीड़ ने हमला कर दिया। वह शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले के हरसौली में किसान सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे। ततारपुर चौराहे के पास लाठी डंडों से लैस भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया। टिकैत के समर्थकों ने उन्हें जैसे तैसे बचाया। टिकैत ने भाजपा पर हमला करवाने के आरोप लगाए हैं।

Read More: कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का गुर्गा  

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत पर शुक्रवार को अलवर जिले के ततारपुर चौराहे पर लाठी डंडों से लैस भीड़ ने हमला कर दिया। टिकैत अलवर के हरसौली में किसान सभा को सम्बोधित कर बानसूर में किसान सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शाम करीब साढ़े 4 बजे जैसे ही टिकैत का काफिला ततारपुर चौराहे के पास पहुंचा भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया। भीड़ ने उनकी गाडी के ऊपर पहले पथराव किया। उसके बाद लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले।

Read More: ये है सीबीआई का एसपी, दसवीं पास करके ही बन गया आईपीएस  

बाल-बाल बचे टिकैत
जैसे ही टिकैत पर भीड़ ने हमला किया उनके काफिले के साथ चल रहे समर्थक उन्हें बचाने के लिए अपनी गाड़ियां रोक कर भाग पड़े। जैसे तैसे लोगों ने टिकैत को भीड़ के हाथों में आने से बचाया। गनीमत यह रही कि हमले में राकेश टिकैत को चोट नहीं आई। घटना के बाद टिकैत को दूसरी गाड़ी में बानसूर के लिए रवाना किया गया।

Read More: कार पर गिरा मार्बल से भरा कंटेनर, कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत

समर्थकों ने लगाया जाम, दो हिरासत में  
टिकैत पर हमले के बाद उनके समर्थकों ने ततारपुर चौराहे पर जाम लगा दिया। टिकैत के समर्थक इस कदर भड़के हुए थे कि पुलिस की तमाम कोशिशें भी किसी काम नहीं आ रही थी। मामला बिगड़ता देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और टिकैत को अलवर दौरे के दौरान पूरी सुरक्षा देने का वायदा किया तब जाकर वह माने। पुलिस ने ततारपुर चौराहे से टिकैत पर हमला करने वाले दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस हमलावरों और हमले की योजना बनाने वालों की तलाश में जुट गई है।

Read More: कोटा में कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग मां की हत्या!  

भाजपा पर लगाए हमले के आरोप
राकेश टिकैत ने उन पर हुए हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के कुछ देर बाद  टिकैत ने ट्वीटर किया है। जिसमें एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किया। इसे उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की तस्वीरें करार दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!