राजस्थान में 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस : 24 घंटे में 59 लोगों की मौत, 14468 नए पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर संक्रमितों की संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं दूसरी ओर मौतों का आंकड़ा खौफनाक होता जा रहा है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों का आंकड़ा 107157 पहुंच गई है। प्रदेश में गुरुवार को एक ही दिन में 14468 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि, 59 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 11 मौत राजधानी जयपुर में हुई है। वहीं, जोधपुर में कुछ राहत है। यहां आज 10 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि, बुधवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी।
Read More : अब सांसों की कालाबाजारी : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े ऑक्सीजन के सौदागर, 35 सिलेंडर जब्त
राजधानी सबसे ज्यादा संक्रमित
राजधानी जयपुर में हर दिन कारोना का महाविस्फोट हो रहा है। शहर का एक भी इलाका ऐसा नहीं है जहां कोई संक्रमित न हुआ हो। हालात यह हो गए कि अस्पतालों में न तो नए मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड बचे हैं और न ही पर्याप्त दवाइयां व ऑक्सीजन मिल पा रही है। गुरुवार को जयपुर में 24 घंटे में ही रिकॉर्ड तोड़ 2317 लोग पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों का यह आंकड़ा राजधानी के भयावह हालात बताने के लिए काफी है।
Read More : हज-उमरा पर जाने वाली महिलाओं के लिए सऊदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
इन जिलों के भी बुरे हाल
जयपुर के बाद पूरे प्रदेश में सबसे खराब हालत मुख्यमंत्री के जिले जोधपुर के हैं। यहां एक ही दिन में 1921 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसी तरह कोटा में 1126, उदयपुर में 1215, अलवर 623, भीलवाड़ा 602, बीकानेर 333 , सिरोही 281, चूरू 350, सवाई माधोपुर 133, सीकर 395, अजमेर 623, डूंगरपुर 287, राजसमंद 306, दौसा 301, बारां 292, चित्तौडगढ़ 270, झालावाड़ 149, बांसवाड़ा 235, बाड़मेर 333, हनुमानगढ़ 127, धौलपुर 148, पाली 345, टोंक 216, भरतपुर 132, श्रीगंगानगर 160, नागौर 168, करौली 164, जालोर 115, बूंदी 127 , झुंझुनूं 49, जैसलमेर 106, प्रतापगढ़ में 85 नए मरीज मिले हैं।
Read More : कोटा में हाहाकार : अस्पताल से लेकर शमशान तक फुल, सड़कों पर लापरवाहों की भीड़
इन जिलों में काल बना कोरोना
जयपुर में 11, जोधपुर में 10, कोटा में 6, उदयपुर में 5, बीकानेर 3, चित्तौडगढ़़ 3, सवाईमाधोपुर 2, सीकर 2, नागौर 2, झुंझुनूं 2, झालावाड़ 2, भरतपुर 2, भीलवाड़ा 2, सिरोही, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर में 1-1 मरीजों की मौत हुई है।