वीकएंड ब्लास्टः जोधपुर में मौत बनकर टूटा कोरोना, 17 की मौत, कोटा में रिकॉर्ड 1049 पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना विस्फोट, शनिवार को मिले अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव
कोटा. वीकेंड लॉक डाउन के बावजूद राजस्थान में शनिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण का बम फूट पड़ा। सूबे में शनिवार को रिकॉर्ड 9046 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 37 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े कोटा से आए। कोचिंग नगरी में कोरोना काल के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1049 नए पॉजिटिव मिले। जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः सावधान! अब हवा में भी फैल रहा है कोरोना, भूल कर भी मुंह से ना हटाए मास्क
मुख्यमंत्री के “घर” मौत बनकर टूटा कोरोना
राजस्थान के प्रमुख महानगरों में शनिवार को कोरोना ने जमकर कहर बरपाया। सबसे ज्यादा बुरे हालात राजधानी जयपुर के थे। शनिवार को जयपुर में 1484 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री गृह जनपद जोधपुर के हालात भा शनिवार के बेहद बद्तर हो गए। जोधपुर में अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा 1265 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 17 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में अभी तक पूरे राजस्थान में एक ही जिले में एक साथ मौत दर्ज नहीं हुई थी। वहीं बीते एक सप्ताह से कोरोना के ढ़ेर पर बैठी कोचिंग नगरी कोटा के हालात शनिवार को बेहद भयावह नजर आए। कोटा में कोरोना काल के सबसे ज्यादा यानि 1049 नए पॉजिटिव मिले। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः गंगा में नहाने से भी हो सकता है कोरोना, पानी में ज्यादा समय तक सक्रिय रहता है वायरस
महानगरों के बुरे हाल
जयपुर, जोधपुर और कोटा ही नहीं राजस्थान के बाकी शहरों के हालात भी शनिवार को बेहद खराब रहे। उदयपुर में 783 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं अलवर में 591 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि भीलवाड़ा में 407 नए पॉजिटिव मिलने के साथ ही एक ने दम तोड़ दिया। बीकानेर में भी एक मौत के साथ 326 नए पॉजिटिव मिले। सवाई माधोपुर में 209, सीकर में 182, सिरोही में 100, टोंक में 129, राजसमंद में 195, प्रतापगढ़ में 70, पाली में 62, नागौर में 82, करौली में 85, झुंझनू में 68, जालौर में 43, हनुमानगढ़ में 63, गंगानगर में 76, डूंगरपुर में 255, धौलपुर में 117, दौसा में 130, चुरु में 168, चित्तौड़गढ़ में 283, बीकानेर में 326, भरतपुर में 91, बाड़मेर में 62, बांसवाड़ा में 62 और अजमेर में 301 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।